रांची:झारखंड के लोगों को इस बार होली अपने परिवार के साथ ही मनानी होगी. सार्वजनिक जगहों पर होली मनाने पर रोक लगा दी गई है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस बाबत आदेश जारी किया है. इसके अलावा सरहुल, शब-ए-बारात, रामनवमी, नवरात्रि और ईस्टर के त्योहार को भी सार्वजनिक रूप से मनाने पर रोक लगा दी गई है. इस बार झारखंड में रामनवमी और सरहुल का जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा. कंटेनमेंट जोन के बाहर पहले से दी गई छूट जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें:गोद में बच्चा लेकर ड्यूटी करती है ये महिला पुलिसकर्मी, अपराधियों पर भी रखती हैं पैनी नजर