रांची:पश्चिम सिंहभूम के मनोहरपुर की विधायक जोबा मांझी को भी हेमंत कैबिनेट में जगह मिली है. जोबा मांझी 2019 और 2014 के अलावा 2005 में भी विधायक चुनी गई थीं. पर 2009 में वह चुनाव हार गईं, पहले वह यूजीडीपी से जुड़ी हुई थीं.
बाबूलाल और अर्जुन मुंडा कैबिनेट में रह चुकी हैं मंत्री
बता दें कि जोबा मांझी 2003 से मार्च 2005 तक अर्जुन मुंडा मंत्रिमंडल में समाज कल्याण, महिला और बाल विकास और पर्यटन मंत्री थीं. इससे पहले वह नवंबर 2000 से मार्च 2003 तक बाबूलाल मरांडी की कैबिनेट में भी मंत्री रह चुकी हैं. जोबा मांझी इस सीट से पांच बार विधायक चुनी गई.