झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक जोबा मांझी बनेंगी हेमंत कैबिनेट का हिस्सा, जानिए उनका राजनीतिक सफर - जोबा मांझी के बारे में जानिए

पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर की विधायक जोबा मांझी भी हेमंत कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेने जा रही हैं. जोबा मांझी इससे पहले भी बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा कैबिनेट में मंत्री रह चुकी हैं.

joba majnhi,  जोबा मांझी
जोबा मांझी, विधायक

By

Published : Jan 28, 2020, 2:30 PM IST

रांची:पश्चिम सिंहभूम के मनोहरपुर की विधायक जोबा मांझी को भी हेमंत कैबिनेट में जगह मिली है. जोबा मांझी 2019 और 2014 के अलावा 2005 में भी विधायक चुनी गई थीं. पर 2009 में वह चुनाव हार गईं, पहले वह यूजीडीपी से जुड़ी हुई थीं.

बाबूलाल और अर्जुन मुंडा कैबिनेट में रह चुकी हैं मंत्री
बता दें कि जोबा मांझी 2003 से मार्च 2005 तक अर्जुन मुंडा मंत्रिमंडल में समाज कल्याण, महिला और बाल विकास और पर्यटन मंत्री थीं. इससे पहले वह नवंबर 2000 से मार्च 2003 तक बाबूलाल मरांडी की कैबिनेट में भी मंत्री रह चुकी हैं. जोबा मांझी इस सीट से पांच बार विधायक चुनी गई.

ये भी पढ़ें-1 फरवरी को पेश होगा देश का आम बजट, जानिए कोडरमा के लोगों की राय

पति की हत्या के बाद रखा राजनीति में कदम
जोबा मांझी के पति 1985 में विधायक बने थे.14 अक्टूबर 1994 को जब उनकी हत्या हो गई तो उसके बाद 1995 के विधानसभा चुनाव में उनकी पत्नी जोबा मांझी चुनाव लड़ी और विधायक चुनी गई. इसके बाद 2000, 2005, 2014, 2019 में विधायक बनीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details