रांची:बुराई पर अच्छाई, इंसाफ और हक के लिए कर्बला की लड़ाई में शहीद हुए इमाम हसन हुसैन और 72 साथियों की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम का जुलूस इस बार राजधानी रांची में नहीं निकाला गया. कोरोना काल में सरकारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए सभी कमिटी के खलीफा ने इस बार मोहर्रम का जुलूस नहीं निकालने का फैसला किया था. सभी ने मोहर्रम के अपने-अपने घरों में ही दुआ पढ़ी.
मोहर्रम के अवसर पर इमामबाड़ा पर फातिहा पढ़कर रोशनी की गई, सभी ने अपने-अपने तरीके से गरीबों और जरूरतमंदों को खाना खिलाया. इस खास दिन पर जुल्म के खिलाफ शहीद हुए हसन हुसैन और उनके साथियों के लिए दुआएं मांगी गई और आपसी भाईचारे के लिए कसमें खाई गई. सभी ने देश में चल रहे महामारी से निजात पाने के लिए भी दुआएं मांगी.