झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लालू यादव का इलाज करना एक बड़ी जिम्मेदारी, जांच की प्रक्रिया शुरू: डॉ. विद्यापति - Jharkhand news in Hindi

रिम्स में लालू यादव की मेडिकल जांच होगी. रिम्स प्रबंधन ने इसके लिए डॉक्टरों की मेडिकल बोर्ड का गठन किया है. टीम का नेतृत्व डॉ. विद्यापति करेंगे. बुधवार की सुबह से लालू यादव की मेडिकल जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Lalu Yadav admitted to RIMS
Lalu Yadav admitted to RIMS

By

Published : Feb 16, 2022, 12:52 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 2:21 PM IST

रांची:चारा घोटाले मामले में दोषी करार होने के बाद मंगलवार को लालू यादव रिम्स पहुंचे. जहां लालू यादव की मेडिकल जांच हुई. रिम्स प्रबंधन ने इसके लिए डॉक्टरों की मेडिकल बोर्ड का गठन किया है. टीम का नेतृत्व डॉ विद्यापति करेंगे. उनकी टीम में डॉ सीबी शर्मा, डॉ डीके झा, डॉ पीके भट्टाचार्य, एचओडी कार्डियोलॉजी डॉ प्रकाश, एचओडी यूरोलॉजी डॉ अरशद जमाल और एचओडी नेफ्रोलॉजी डॉ प्रज्ञा घोष पंत शामिल हैं.

बुधवार से उनके जांच की प्रक्रिया शुरू:जैसे ही लालू यादव रिम्स में भर्ती हुए, डॉ विद्यापति और उनकी टीम ने लालू यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली. स्वास्थ्य की जानकारी लेने के बाद मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ विद्यापति ने बताया कि बुधवार की सुबह से लालू यादव की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

जानकारी देते डॉ. विद्यापति

ब्लड प्रेशर, शुगर और किडनी की जांच जरूरी:लालू यादव की किडनी, शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की जा रही है. डॉ विद्यापति ने बताया कि देर शाम डॉक्टरों की टीम ने लालू यादव के स्वास्थ्य का हाल जाना. जिसमें सभी डॉक्टरों ने विचार-विमर्श कर यह तय किया कि पहले जांच की रिपोर्ट देखी जाए उसके बाद ही इलाज के आगे के लिए कुछ कदम उठाए जाएंगे.

पहले दिन लालू यादव ने खाया सादा भोजन:डॉक्टरों ने बताया कि खाने पीने को लेकर भी लालू यादव के लिए पहले से ही एहतियात बरती जा रही है. देर रात लालू यादव ने सादा भोजन किया क्योंकि किडनी की बीमारी के कारण उन्हें ज्यादा तैलीय पदार्थ या फिर मांसाहारी भोजन खाने की सख्त मनाही है.

जांच रिपोर्ट आने के बाद एम्स के चिकित्सकों से भी ली जाएगी सलाह:डॉ. विद्यापति ने बताया कि लालू यादव का इलाज दिल्ली के एम्स में भी चल रहा था, इसलिए एम्स के डॉक्टरों की रिपोर्ट के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. बुधवार को लालू यादव की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दिल्ली के चिकित्सकों से बात कर इलाज पर काम किया जाएगा.

लालू यादव का इलाज करना एक बड़ी जिम्मेदारी: डॉ. विद्यापति ने बताया कि किसी भी गंभीर मरीज को ठीक करना डॉक्टरों की एक जिम्मेदारी होती है, लेकिन लालू यादव जैसे मरीज के आने के बाद जिम्मेदारी बढ़ जाती है, क्योंकि लालू यादव देश के बड़े शख्सियत में शामिल हैं. उनके एडमिट होते ही रिम्स प्रबंधन ने तुरंत ही एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया. जिसमें डॉक्टरों की टीम बनाई गई जो प्रतिदिन लालू यादव की जांच कर रिपोर्ट को अपडेट करेंगे.

Last Updated : Feb 16, 2022, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details