रांची: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. आज सदन में सरकार साल 2021-22 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी. इससे पहले सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शोक प्रकाश के बाद स्थगित कर दी गई. हालांकि शीतकालीन सत्र का पहला दिन शांतिपूर्ण तरीके से गुजर गया. लेकिन पहले ही दिन सदन के बाहर विपक्ष के तेवर से साफ हो गया है कि आगे की कार्यवाही कैसी दिखने वाली है. हालांकि सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष के सवालों को लेकर अपना स्टैंड साफ कर दिया है. सीएम कह चुके हैं कि अगर विपक्ष की तरफ से निष्पक्ष और वाजिब सवाल आएंगे तो उनका जवाब जरूर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Assembly Winter Session: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत, दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि
पांच कार्य दिवस वाले इस छोटे सत्र के दूसरे दिन यानी आज सरकार अनपूरक बजट पेश करेगी. इसी साल माॉनसून सत्र में सरकार ने 4,684.93 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया था. आज सितंबर को श्रम नियोजन, उत्पाद एवं मद्य निषेध, स्वास्थ्य, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, विधि विभाग, एसटी-एसटी, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अलावा ऊर्जा विभाग से जुड़े सवालों के जवाब सरकार देगी. फिर शून्यकाल और ध्यानाकर्षण के बाद द्वितीय अनुपूरक विवरणी का उपस्थापन होगा.