झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पानी-पानी हुआ रिम्स! झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में रात भर जागने को मजबूर हैं मरीज और परिजन - रिम्स अस्पताल में मरीजों को परेशानी

राजधानी रांची में हो रही भारी बारिश ने रिम्स प्रबंधन की पोल खोलकर रख दी है. वार्ड में जगह नहीं होने के कारण कई मरीजों को बरामदे में भर्ती कराया गया है और यहां पानी आने के कारण मरीज और उनके परिजन काफी परेशान हैं.

water logging in rims
रिम्स अस्पताल में भरा पानी

By

Published : Jul 30, 2021, 9:23 PM IST

रांची:राजधानी रांची में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स को पानी-पानी कर दिया है. पानी ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग के उन दावों को भी बेपानी कर दिया है जिसका दावा अक्सर किया जाता रहा है.

यह भी पढ़ें:Jharkhand Weather: रांची की सड़कों पर बहने लगी 'नदी', मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

न्यूरो सर्जरी विभाग के मरीजों की स्थिति सबसे ज्यादा खराब

रिम्स के तीसरे तल्ले पर पलामू से अपने बीमार पति को लेकर आई फातिमा को बेड नहीं मिला तो डॉक्टरों ने उसे बरामदे में जमीन पर ही भर्ती कर लिया. गुरुवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बरामदे में पानी आ रहा था. फातिमा रात भर पानी से बीमार पति को बचाने की कोशिश करती रही. जब पानी ज्यादा हुआ तो उसने एक स्टाफ से आग्रह किया. स्टाफ ने उसे एक प्लास्टिक ओढ़ाने के लिए दे दिया. न्यूरो सर्जरी विभाग में कई और मरीज और उनके परिजन इसी तरह मजबूर हैं.

मौके का जायजा लिया संवाददाता उपेंद्र कुमार ने.

क्या कहते हैं न्यूरो सर्जरी हेड ?

रिम्स के न्यूरो सर्जरी के हेड डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि बारिश के चलते बरामदे में भर्ती मरीजों की समस्याएं वास्तव में बढ़ी है लेकिन अस्पताल में क्षमता से ज्यादा मरीज भर्ती हैं. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि बरामदे में जमीन पर इलाज करा रहे मरीजों को जल्द दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए.

स्किन विभाग के ओटी और वार्ड में भी पानी

भारी बारिश के चलते मेडिसिन विभाग की सिस्टर इंचार्ज के कक्ष में पानी भर गया है. हड्डी विभाग के ऑपेरशन थियेटर और कई वार्ड में भी पानी भरा हुआ है. इन विभागों की सिस्टर इंचार्ज ने बताया कि प्रबंधन और पीडब्ल्यूडी को जानकारी देने के बाद भी पानी निकालने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details