रांची: अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव स्कूल में मध्यान्ह भोजन योजना और समग्र शिक्षा अभियान को लेकर जिलास्तरीय सामाजिक अंकेक्षण की जनसुनवाई की गई. इसमें प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं विद्यालयों के प्रधान शिक्षक उपस्थित रहे.जीगमगजोते
जनसुनवाई में 72 स्कूलों के प्रधानाचार्य सहित कई लोग उपस्थित रहे. लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रधान शिक्षक, प्रखंड साधन सेवी और संकुल साधन सेवी का निर्वाचन संबंधित प्रशिक्षण का नियुक्ति पत्र जारी किया गया. जिसके आलोक में निर्देश दिया गया है कि निर्वाचन प्रशिक्षण तीन पारियों में निर्धारित है. अपने-अपने प्रखंड विद्यालय की जनसुनवाई कार्यक्रम के पश्चात द्वितीय पाली में प्रशिक्षण में भाग लेंगे.
स्कूल में मध्यान्ह भोजन योजना झारखंड राज्य भोजन प्राधिकार द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना के सामाजिक अंकेक्षण के लिए राज्य के सभी स्कूलों में से 1256 विद्यालयों का चयन ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सोशल ऑडिट करने का निर्णय लिया गया. जिसमें स्कूलों में हो रही कमियां अंकित की जा रही हैं. जिला स्तर से इसका समाधान नहीं होने पर इसे केंद्रीय स्तर में भेजा जाएगा. उसी के आधार पर आज जनसुनवाई का आयोजन किया गया था.
Conclusion:झारखंड राज्य मध्यान्ह भोजन प्राधिकार द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना का सामाजिक अंकेक्षण ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्थापित सोशल आडिट यूनिट द्वारा करने का निर्णय के अंतर्गत राज्य के सभी स्कूलों से 1256 विद्यालयों का चयन दिए गए मापदंड के आधार पर किया गया था उसी के आधार पर आज जनसुनवाई का आयोजन किया गया था जिसमें स्कूलों में हो रही कमी बेशी को अंकित की जा रही है अगर जिला स्तर से उसका समाधान हो जाता है कैसे कराया जाएगा और जो जिला स्तर से नहीं होगा उसको केंद्रीय स्तर में भेजा जाएगा