रांची:प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 की शुरुआत सोमवार को राजधानी के तुपुदाना से की गई. श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने इसकी शुरुआत की.
ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से बेरोजगारों को मिला सहारा, 45 युवाओं को मिली नौकरी
महिला और युवा सशक्तिकरण पर जोर
इस दौरान मंत्री ने कहा कि इसके जरिय लोग हुनरमंद होकर रोजगार से जुड़ेंगे. इसके माध्यम से नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा और बेरोजगारों की समस्या का समाधान होगा. इसके लिए राज्य सरकार और सभी प्रशिक्षण केंद्र तत्पर है. स्वामी विवेकानंद को स्मरण करते हुए श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि भारत को विकसित देश बनाने के लिए महिला और युवा सशक्तिकरण पर जोर देना होगा.
ये भी पढ़ें-PM कौशल विकास योजना दे रहा सपनों को उड़ान, राज्य के बाहर भी मिल रहे हैं अवसर
रोजगार से जुड़े 80 प्रतिशत प्रशिक्षु
मंत्री ने कहा कि सन् 2015 से रूरल सोसाइटी ऑफ झारखंड के हर एक प्रशिक्षक सदस्य और इससे जुड़े हर व्यक्ति ने अपना पूरा योगदान निष्ठा और कठोर परिश्रम से दिया है. इसके फलस्वरूप आज गर्व के साथ हम कह सकेंगे कि 200 से अधिक सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिए गए और 80 प्रतिशत प्रशिक्षु रोजगार से जुड़ गए हैं. इस उदघाटन कार्यक्रम में चतरा, लातेहार, दुमका, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और रांची से बड़ी संख्या में प्रशिक्षु आए हुए थे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से झामुमो नेत्री महुआ माझी, विभागीय सचिव प्रवीण टोप्पो, अदिति सिन्हा समेत कई लोग उपस्थित थे.