रांची: पूरे देशभर के पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायत भवन या फिर अपने घर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील सुनी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव के सरपंचों को महामारी से लड़ाई लड़ने के लिए अहम भूमिका निभाने के लिए कहा है.
पीएम मोदी ने पंचायत के प्रतिनिधियों से किया संवाद, मुखिया ने कहा- गांव तक नहीं फैलने देंगे महामारी - पीएम मोदी
रांची में तेजी से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. उससे गांवों में भी खतरे की संभावना बढ़ गई है. ऐसे में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में पीएम मोदी ने गांव के सरपंचों से अपनी अहम भूमिका अदा करने की अपील की.
उन्होंने कहा है कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं. मास्क का प्रयोग करें और हाथ को साबुन से धोने या सेनिटाइजर का उपयोग करें. इस बारे में कांके प्रखंड की मनातू पंचायत के मुखिया ठानो मुंडा ने कहा है कि इस वैश्विक महामारी को गांव तक पहुंचने नहीं दिया जाएगा. इसको लेकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद तमाम पंचायतों के प्रतिनिधियों की अहम जिम्मेदारी है कि गांव-गांव तक जाकर लोगों को इस वैश्विक महामारी के बारे में जागरूक करेंगे.