रांची:आईएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के ठिकाने से करोड़ों रुपये बरामद होने के बाद विपक्ष आक्रामक है. रविवार को भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि पूजा सिंघल ही नहीं दूसरे अन्य अधिकारी भी भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं और राज्य सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूजा सिंघल झारखंड स्टेट मिनरल्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर रहते हुए भी भ्रष्टाचार किए हैं, इसका भी ब्योरा निकालने का जरूरत है.
भाजपा का राज्य सरकार पर हमला, दीपक प्रकाश बोले-भ्रष्ट अफसरों को हेमंत सरकार का संरक्षण, पलामू डीसी गलत तरीके से दिला रहे खनन लीज
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार पर भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. उन्होंने पलामू डीसी और पलामू के प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक कुमार पर भी सवाल उठाए. अशोक कुमार का आईएएस पूजा सिंहल से करीबी होने की बात कहकर जांच की मांग की.
ये भी पढ़ें-राहुल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद संभालने के दिए संकेत, कहा- भारत मां का एक भी पैसा नहीं लिया, न भ्रष्टाचार किया...हर लड़ाई लड़ने को तैयार
झारखंड भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पलामू के उपायुक्त शशि रंजन पर आरोप लगाया. दीपक प्रकाश ने कहा कि वह अपने परिवार के लोगों के नाम से माइंस की लीज आवंटित करा रहे हैं. पलामू उपायुक्त के अलावा पलामू के प्रोजेक्ट मैनेजर रह चुके अशोक कुमार पर भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार को अशोक कुमार से भी पूछताछ करनी चाहिए, दीपक प्रकाश ने आरोप लगाया कि अशोक कुमार भी कई तरह के गैरकानूनी कार्यों में शामिल हैं और उनका सीधा संबंध पूजा सिंघल से भी बताया जा रहा है.
और यह भी कहा सांसद नेःभाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि जिस सरकार के मुख्यमंत्री पर ही भ्रष्टाचार के आरोप हों, उस सरकार के अधिकारियों का इस तरह की गतिविधि में शामिल होने स्वाभाविक है.