रांची:गुरुवार को रातू थाना क्षेत्र में चार युवकों द्वारा हुए दुष्कर्म की शिकार पीड़िता से राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित युवती से मिलकर उसका हाल जाना और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
RIMS में दुष्कर्म पीड़िता से महिला आयोग की अध्यक्ष ने की मुलाकात, हरसंभव मदद करने का दिया आश्वासन - ईटीवी झारखंड न्यूज
रातू थाना क्षेत्र में चार युवकों द्वारा हुए दुष्कर्म की शिकार पीड़िता से राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने मुलाकात की. रांची के सदर अस्पताल में इलाज करा रही पीड़िता को जांच के लिए राजधानी के रिम्स लाया गया था. पीड़िता से मुलाकात करने के बाद उन्होंने उसे हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया.
जानकारी देते महिला आयोग की अध्यक्ष
रांची के सदर अस्पताल में इलाज करा रही पीड़िता को जांच के लिए राजधानी के रिम्स अस्पताल लाया गया था, जहां पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने उससे मुलाकात की. उन्होंने पीड़िता को आयोग की तरफ से मदद करने की भी बात कही.
पीड़िता से मुलाकात करने के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि इस घटना की जितनी ज्यादा निंदा की जाए वो कम है, साथ ही उन्होंने कानून और न्यायपालिका पर विश्वास जताते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी.