झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

President Draupadi Murmu Jharkhand Visit: राष्ट्रपति मूवमेंट के लिए रांची में ट्रैफिक डायवर्जन, सुरक्षाकर्मियों को भी इसकी छूट नहीं - रांची न्यूज

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का झारखंड दौरा होने वाला है (President Draupadi Murmu Jharkhand Visit). इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, रांची में राष्ट्रपति के दौरे को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन कर दिया गया है. सुरक्षाकर्मियों को भी कई चीजों की छूट नहीं रहेगी.

President Draupadi Murmu Jharkhand Visit Traffic diversion in Ranchi for President movement
राष्ट्रपति मूवमेंट के लिए रांची में ट्रैफिक डायवर्जन

By

Published : Nov 13, 2022, 7:47 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 7:56 PM IST

रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर 14 नवंबर को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचेंगी(President Draupadi Murmu Jharkhand Visit). राष्ट्रपति अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर खूंटी जिले में भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलीहातु भी जाएंगी, जिसे देखते हुए झारखंड पुलिस द्वारा सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. वहीं, झारखंड में पहली बार खूंटी और रांची में एनएसजी के एंटी ड्रोन सिस्टम को भी तैनात किया जा रहा है, रांची से खूंटी तक 4000 जवान सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. इधर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मूवमेंट के दौरान रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है.


ये भी पढ़ें-झारखंड निर्माण के 22 वर्षः दुध उत्पादन में लंबी छलांग, लेकिन आत्मनिर्भरता अब भी दूर



बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 15 नवंबर को रांची और खूंटी के उलीहातु में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. 15 नवंबर को रांची में झारखंड स्थापना दिवस समारोह है तो इसी दिन खूंटी में भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर कार्यक्रम है. इसे लेकर न सिर्फ एयरपोर्ट बल्कि वेन्यू स्थल की भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. वहीं नक्सल प्रभावित खूंटी जिले में भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली तक राष्ट्रपति जाएंगी, इसको लेकर यहां भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है. झारखंड में पहली बार राष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए एनएसजी के एंटी ड्रोन सिस्टम को खूंटी के उलीहातू में इंस्टॉल किया गया है. एनएसजी की एंटी ड्रोन प्रणाली नक्सल प्रभावित राज्यों के अलावा जम्मू-कश्मीर में बेहद प्रभावी रहा है.

देखें क्या कहते हैं एसएसपी

रांची के मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रपति को जिन सड़कों से गुजरना है, उसे लेकर प्रॉपर तैयारी की गई है. एयरपोर्ट के साथ वेन्यू स्थल की भी सुरक्षा चाक चौबंद की गई है. ऊंची इमारतों पर स्नाइपर तैनात रहेंगे तो होटल, लॉज के लिए विशेष चेकिंग की जा रही है. कुछ संदिग्ध दिखने पर उनका सत्यापन किया जा रहा है. इसके साथ ही रांची में कार्यक्रम स्थल पर भी एंटी ड्रोन सिस्टम को इंस्टॉल किया गया है.

वेन्यू स्थल के प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. मेटल डिटेक्टर से अच्छी तरह जांच के बाद ही लोग भीतर जा सकेंगे. इसके अलावा रांची में राष्ट्रपति आगमन को लेकर इलाके में ट्रैफिक बदलाव किया गया है. इसे लेकर रांची के मोरहाबादी मैदान में सभी फोर्सेज और मजिस्ट्रेट को ब्रीफ किया गया है.

रांची में ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

  • राष्ट्रपति के आगमन के दौरान एयरपोर्ट से राजभवन आने जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक रोक दिया जाएगा.
  • ये बदलाव 14 और 15 नवंबर दोनों दिन राष्ट्रपति के मूवमेंट के दौरान प्रभावी होगा.
  • इसके साथ ही जिन लोगों को इस वक्त एयरपोर्ट आना जाना होगा, वे वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल कर सकेंगे.
  • मेडिकल इमरजेंसी के लिए उस वक्त एंबुलेंस के लिए राहत दी जा सकती है.
  • राष्ट्रपति के आगमन के दौरान कोई भी सुरक्षा में तैनात जवान मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करेगा.
  • ऐसा करते हुए जो भी पाया जाएगा उसका मोबाइल सील कर लिया जाएगा और विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.
Last Updated : Nov 13, 2022, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details