झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

IND vs NZ in Ranchi: मैच को लेकर जेएससीए स्टेडियम में विशेष इंतजाम, जानें कैसे मिलेगा टिकट और कब तक है दर्शकों की एंट्री - रांची न्यूज

रांची में इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच के होने वाले मैच को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. रायपुर की घटना के बाद जेएससीए स्टेडियम के प्रबंधन काफी सजग हैं. सुरक्षा को लेकर सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं दर्शकों को टिकट लेने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए भी विशेष इंतजाम हैं.

IND vs NZ in Ranchi
Ranchi JSCA Stadium

By

Published : Jan 23, 2023, 4:12 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 4:41 PM IST

जेएससीए के अध्यक्ष संजय सहाय से बातचीत करते संवाददाता हितेश कुमार

रांची:राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम में 27 जनवरी को होने वाले इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच के मैच की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. जेएससीए स्टेडियम के अध्यक्ष संजय सहाय बताते हैं कि मैच की तैयारी पूरी हो चुकी है. जहां तक ग्राउंड की तैयारी की बात है उसको लेकर मैदान पर काम करने वाले कर्मचारी सुबह शाम लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि ग्राउंड को ग्रीन करने की तैयारी से लेकर स्पाइडर कैम और सिविल ड्रेस में स्पेशल सिक्योरिटी की व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढ़ें:400 KM मोटरसाइकिल चलाकर मैच देखने रांची पहुंचा ईशान किशन का जबरा फैन, कहा- जब तक नहीं मिलेगी टिकट यहीं रहेंगे

जेएससीए अध्यक्ष संजय सहाय ने बताया कि ग्राउंड की तैयारी मैच के दो से तीन दिन पहले ही होती है. फिलहाल ग्राउंड को क्लीन और ग्रीन किया जा रहा है. जबकि, अन्य तैयारियां अक्टूबर माह में हुए मैच के समय ही कर ली गई थी. उन्होंने ने बताया कि क्रिकेट मैदान हमेशा ही दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए तैयार रहता है जो थोड़ी बहुत तैयारियां हैं, वह मैच के दौरान की जाती है जो अब लगभग पूरी हो चुकी है.

रायपुर में हुई घटना को लेकर जेएससीए प्रबंधन सजग: वहीं पिछले दिनों रायपुर में हुए मैच के दौरान स्टेडियम में एक प्रशंसक के घुस जाने के बाद जेएससीए स्टेडियम के प्रबंधन और भी सजग हो गए हैं. इस घटना को लेकर जेएससीए स्टेडियम के अध्यक्ष संजय सहाय बताते हैं कि जिस तरह से रायपुर में एक प्रशंसक सारी सिक्योरिटी को तोड़कर मैदान में घुस गया था. वह निश्चित ही एक आयोजक के लिए दुखद है क्योंकि कोई भी आयोजक यह नहीं चाहता कि मैच के बीच सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक हो. इस तरह की घटना आयोजकों की तैयारियों पर सवाल उठाता है.

सुरक्षा के मद्देनजर मौजूद रहेंगे स्पेशल सिक्योरिटी: 27 जनवरी को होने वाले मैच में स्पाइडर कैमरा तो लगाए ही जाएंगे. उसके साथ-साथ मैदान में स्पेशल सिक्योरिटी की तैनाती भी की जाएगी, जो सिविल ड्रेस में मौजूद रहेंगे. स्पाइडर कैमरा को लेकर उन्होंने बताया कि यह ऊंचाई तक जाकर पूरे मैदान का एरियल शॉट बनाता है, ताकि मैदान के आसपास सुरक्षाकर्मियों की नजर बनी रहे. वहीं मैच के दौरान ठंड को देखते हुए भी इंतजाम किए जाएंगे ताकि खेल देखने आए दर्शकों को ज्यादा समस्या ना हो.

जिला प्रशासन की टीम पूरी तरह से रहेगी मुस्तैद:27 जनवरी को होने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की सुरक्षा को लेकर जेएससीए के अध्यक्ष संजय सहाय बताते हैं कि अक्टूबर माह में जो मैच हुआ था उस दौरान जो जिला प्रशासन की टीम थी, वही टीम वर्तमान में मौजूद है. उन्होंने बताया कि उस वक्त भी रांची के उपायुक्त राहुल सिन्हा और एसएसपी कौशल किशोर थे और वर्तमान में भी दोनों अधिकारी अपने-अपने पद पर मौजूद हैं, इसलिए सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है. किसी भी तरह की कोई चूक न हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है.

कितने बजे तक मैदान में होगी एंट्री, कैसे मिलेगा टिकट: वहीं दर्शकों की जानकारी के लिए संजय सहाय ने बताया कि मैच 7 बजे शाम से शुरू होगा, लेकिन दर्शक के मैदान में घुसने के लिए गेट चार बजे से ही खोल दिए जाएंगे. जिनका टिकट जिस हिसाब से होगा नियम पूर्वक उसी गेट से उन्हें घुसने की अनुमति दी जाएगी. लोगों को करीब 5:30 बजे तक गेट के अंदर घुसने की अनुमति होगी.

ऑनलाइन टिकट खरीदने वालों की समस्या का समाधान: मैच देखने के लिए जो लोग ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे हैं, उन्हें टिकट की होम डिलीवरी मिलेगी, लेकिन जिनका टिकट घर तक नहीं पहुंच पा रहा है, उनके लिए जेएससीए प्रबंधन अन्य विकल्प की व्यवस्था में जुटी हुई है. प्रबंधन ने बताया है कि राज्य के विभिन्न शहरों में एक स्थान निश्चित कर दिया जाएगा, जहां से वैसे लोग टिकट ले सकेंगे, जिन्होंने टिकट की बुकिंग ऑनलाइन की हो लेकिन टिकट उनके घर तक नहीं पहुंचाया जा सका. प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि इस विकल्प पर काम चल रहा है.

ऑफलाइन टिकट के लिए कब खोले जाएंगे काउंटर:जेएससीए अध्यक्ष संजय सहाय ने बताया कि टिकट काउंटर 24 जनवरी से खोल दिये जाएंगे. एक व्यक्ति को दो या तीन टिकट मुहैया कराई जाएगी. टिकट लेने वाले को अपना आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा, वहीं टिकट काउंटर 26 जनवरी तक खुला रहेगा. टिकट काउंटर खुलने का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा. 1:00 बजे से 2:00 बजे तक लंच टाइम रहेगा. इस दौरान टिकट काउंटर बंद रखे जायेंगे.

जेएससीए सदस्यों को मिल रहा है पास: वहीं रविवार से ही जेएससीए के सदस्यों के लिए पास की उपलब्धता कराई जा रही है, जो भी जेएससीए स्टेडियम के सदस्य हैं उन्हें प्रबंधन की तरफ से पास दिया जा रहा है. 27 जनवरी को होने वाले मैच को लेकर जनता काफी उत्सुक हैं. अभी से ही मैच का आनंद उठाने के लिए लोग स्टेडियम के आसपास टिकट लेने की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, ताकि किसी वजह से जेएससीए स्टेडियम में होने वाले मैच को प्रशंसक मिस ना कर जाएं.

Last Updated : Jan 23, 2023, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details