रांचीः झारखंड सरकार ने 21 दिसंबर से कंटेनमेंट जोन के बाहर दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल को ऑफलाइन कक्षा लेने की अनुमति प्रदान कर दी है. इसके लिए विद्यार्थियों के अभिभावकों से अनुमति लेना जरूरी होगी. साथ ही इस दौरान ऑफलाइन क्लास भी जारी रहेगी तो दूसरी ओर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. सिलेबस में कटौती कर दी गई है. सवालों का खाका भी तैयार कर लिया गया है.
मामले को लेकर जैक अध्यक्ष ने जानकारी दी है. वर्ष 2021 में होने वाले मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर सवालों का खाका तैयार कर लिया गया है.
कोविड-19 के मद्देनजर इस वर्ष छात्रों को कई सहूलियत दी जा रहीं हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से इस बार छात्रों की उपस्थिति को आधार मानकर इंटरनल एसेसमेंट में छात्रों का अंक न कटे इसलिए इसे 10 अंक का ही बनाया गया है. बाकी के 10 अंक को मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन में जोड़ दिया गया है.
कोरोना के मद्देनजर शिक्षा विभाग की ओर से दसवीं और बारहवीं के सिलेबस में 40 प्रतिशत कटौती की गई थी. इसी के आधार पर परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव करने का निर्णय लिया गया था.
इस बार की परीक्षा में आने वाले सवालों को ऑब्जेक्टिव सवालों के संख्या को लगभग दोगुना कर दिया गया है. पहले जहां मैट्रिक और इंटर में 10 से 15 फीसदी ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते थे.
इस बार इसे बढ़ाकर मैट्रिक में 30 प्रतिशत और इंटर में 40 प्रतिशत कर दिया गया है. मैट्रिक में प्रैक्टिकल को ध्यान में रखते हुए 20 फीसदी ही ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे.
यह भी पढ़ेंःगढ़वाः भ्रष्ट सिस्टम ने जिंदा व्यक्ति को मृत घोषित किया, सबूत लेकर चक्कर लगा रहा पीड़ित