झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

DC ने किया पहाड़ी मंदिर का निरीक्षण, सावन की तैयारियों का लिया जायजा - रांची

राज्य के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में सावन में लाखों श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आते हैं. ऐसे में उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. इसका विशेष ध्यान रखते हुए, उपायुक्त राय महिमापत रे ने मंदिर का निरीक्षण किया

पहाड़ी मंदिर

By

Published : Jul 8, 2019, 5:02 PM IST

रांची: राज्य के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में सावन में लाखों श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए जिले के उपायुक्त राय महिमापत रे ने सोमवार को पहाड़ी मंदिर परिसर का निरीक्षण कर कई दिशा-निर्देश दिए.

देखें पूरी खबर

ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में आगामी सावन महीने में भक्तों की काफी भीड़ होती है. दूर-दूर से लोग जल चढ़ाने आते हैं. ऐसे में उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. इसका विशेष ध्यान रखते हुए, उपायुक्त राय महिमापत रे ने मंदिर का निरीक्षण किया. उन्होंने श्रद्धालुओं को सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए. जिस पर जिला प्रशासन की टीम विशेष ध्यान दे रही है.

साथ ही उन्होंने पर्यावरण संतुलन पर जोर देते हुए श्रद्धालुओं से अपील की है कि, शहर को हरा-भरा बनाने में अपना योगदान दें और एक पौधा जरूर लगाएं . बता दें कि इस वर्ष सावन महीने की शुरुआत 17 जुलाई से हो रही है. जिसमें रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में लाखों श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details