रांची:राज्य सरकार के निर्देश के तहत भविष्य में संभावित कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए फ्रंटलाइन वर्कर का जिला प्रशासन की ओर से डेटाबेस तैयार किया जा रहा है, ताकि पहले चरण में उन्हें वैक्सीन दिया जा सके. जिले के डीसी छवि रंजन ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में इससे संबंधित समीक्षा की. डेटाबेस में सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मियों का डेटाबेस तैयार किया गया है, जिसके तहत अब तक लगभग 18 हजार लोगों का डाटा तैयार हुआ है.
स्वास्थ्यकर्मियों का डाटाबेस तैयार होगा
पहले चरण में कोविड-19 का वैक्सीन स्वास्थ्यकर्मियों को उपलब्ध कराया जाएगा. इसको लेकर राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को डेटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया है. इसके तहत सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स ,पारा मेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मियों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. जिले के डीसी छवि रंजन ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर्स में शामिल स्वास्थ्यकर्मियों का डाटाबेस तैयार किया गया है, जिसकी समीक्षा की जा रही है, साथ ही वैक्सीन के रख रखाव के लिए डीप फ्रीजर समेत अन्य सामग्रियों की जरूरत की समीक्षा की गई है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन के लिए की जानें वाली व्यवस्था को कैसे बढ़ाया जाए, इस पर भी चर्चा की गई है, साथ ही पर्व-त्योहार के बाद कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति है. इसके लिए मास टेस्ट ड्राइव चलाया जा रहा है.