रांचीः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President JP Nadda) 5 जून यानी रविवार को एक दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा का यह पहला दौरा होगा जिसे कई मायनों में अहम माना जा रहा है. इससे पूर्व 4 अक्टूबर 2019 को जेपी नड्डा बतौर भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष के रुप में हजारीबाग, रजरप्पा के दौरे पर आए थे.
इसे भी पढ़ें- आदिवासी वोट बैंक को गोलबंद करने में जुटी झारखंड बीजेपी, पांच जून को महारैली का आयोजन
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर झारखंड बीजेपी में उत्साह नजर आ रहा है. रांची में पार्टी ऑफिस में मीडिया को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने उनके कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक दिवसीय दौरे के क्रम में भाजपा अध्यक्ष रविवार को 11 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. रांची एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ता और नेता उनका स्वागत करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन से झारखंड भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी की लहर है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन पर खुशी जताते हुए कहा है कि इनके आगमन से झारखंड बीजेपी को एक नई ऊर्जा प्रदान करेगा.
जानकारी देते प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष
पुष्प वर्षा कर होगा भाजपा अध्यक्ष का स्वागतः भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकालकर एयरपोर्ट से मोरहाबादी मैदान कार्यक्रम स्थल तक उनका स्वागत करेंगे. इस दौरान रास्ते में राजधानी के सात स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का गर्मजोशी के साथ स्वागत करते नजर आएंगे. मोरहाबादी मैदान कार्यक्रम स्थल पर जाने से पूर्व जेपी नड्डा बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.
बिरसा चौक के बाद हरमू रोड होते हुए जेपी नड्डा मोरहाबादी स्टेट गेस्ट हाउस में कुछ देर के लिए जाएंगे. दिन के 1 बजे मोरहाबादी मैदान स्थित आदिवासी रैली कार्यक्रम स्थल पर जेपी नड्डा का आगमन होगा, जहां वो दोपहर तीन बजे तक रहेंगे. आदिवासी रैली को संबोधित करने के बाद जेपी नड्डा प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. भाजपा प्रदेश कार्यालय में चतरा और जामताड़ा में बने नवनिर्मित जिला भाजपा कार्यालय का ऑनलाइन उदघाटन के साथ साथ 8 जिलों में बनने वाले जिला भाजपा कार्यालय की आधारशिला भी रखेंगे.