रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की संभावित तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी जोरशोर से शुरू कर दी गई है. सूबे के सात जिला रांची, कोडरमा, हजारीबाग, चतरा, पलामू, दुमका और देवघर में कोविड-19 हेल्थ केयर फ्रंटलाइन वर्कर्स (Covid-19 Health Care Frontline Workers) को विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम (Special Training Program) शुरू किया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रम नियोजन और प्रशिक्षण विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है.
यह भी पढ़ेंःजल्द आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, नया वेरिएंट मचाएगा भयंकर तबाही
उद्यमशीलता मंत्रालय ने दिया है निर्देश
केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि डिजास्टर मैनेजमेंट-2005 (Disaster Management-2005) की धाराओं और नियमों के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित करें. इस निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य सेक्टर में 6 पाठ्यक्रमों के तहत विशेष प्रशिक्षण के लिए संबंधित प्रशिक्षण केंद्र शुरू करें.
फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए विशेष प्रशिक्षण