झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Student union election in Jharkhand: राज्य के विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की सुगबुगाहट, तैयारी में जुटा आरयू - रांची न्यूज

झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुआ है. इससे विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कामिनी कुमार ने जानकारी दी है कि दिसंबर अंत तक चुनाव हो सकता है.

Preparation for Students union elections
राज्य के विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की सुगबुगाहट

By

Published : Nov 28, 2021, 10:29 AM IST

Updated : Nov 28, 2021, 11:06 AM IST

रांचीः कोरोना संक्रमण की कम होते रफ्तार को देखते हुए राज्य के विश्वविद्यालयों के साथ-साथ रांची विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. चुनाव की सुगबुगाहट को देखते हुए छात्र संगठनों के साथ-साथ विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारी में जुट गए हैं. संभावना है कि दिसंबर के अंत तक छात्रसंघ चुनाव कराया जाए.

यह भी पढ़ेंःरांची विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल का फैसला, जल्द शुरू होगा बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई

राज्य के विश्वविद्यालयों में प्रत्येक वर्ष छात्रसंघ चुनाव कराना जाता था. लेकिन पिछले वर्ष कोरोना वायरस की वजह से रांची विश्वविद्यालय(आरयू) के साथ-साथ अन्य विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव नहीं हो सकी. हालांकि, इस वर्ष कोरोना वायरस शांत हैं और संक्रमित मरीजों की संख्या भी कम है. रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कामिनी कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है कि दिसंबर के अंत तक चुनाव कराया जा सकता है.

देखें वीडियो


नामांकन पूरा होने का इंतजार
छात्रसंघ चुनाव से पहले विश्वविद्यालयों में 100 फीसदी नामांकन कराना है. इसके बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. लिंगदोह कमेटी के तहत विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव कराई जा रही हैं. छात्रसंघ चुनाव में चुनकर आए प्रतिनिधियों का कार्यकाल एक वर्ष का होता है. रांची विश्वविद्यालय में 19 अंगीभूत कॉलेज, कई अल्पसंख्यक कॉलेज और पीजी विभाग है. इन सभी विभागों और कॉलेजों में नामांकन लगभग समाप्त हो चुका है. ऐसे में चुनाव को लेकर कोई बाधा नहीं है. नामांकन के आंकड़ों के अनुसार वोटर लिस्ट तैयार किया जाएगा और उसके बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी.

छात्र संगठन भी है तैयार
छात्र संगठन भी विश्वविद्यालय से लगातार चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. अधिकतर छात्र संगठनों ने आगामी छात्रसंघ चुनाव की तैयार शुरू कर दी है. विद्यार्थियों का मानना है कि छात्रसंघ का चुनाव विश्वविद्यालय और कॉलेज कैंपस में काफी जरूरी है. इसकी वजह है कि विद्यार्थियों से जुड़ी समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाने में छात्र प्रतिनिधि सहायक होते हैं.

Last Updated : Nov 28, 2021, 11:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details