रांचीः मानसून सत्र को लेकर झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. 3 से 9 सितंबर तक आयोजित विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर विधानसभाध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो कार्यालय पहुंचे और विधानसभा सचिव से बातचीत की. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सदन की कार्यवाही होगी. इसके साथ ही कोशिश रहेगी कि सदन में अधिक से अधिक प्रश्नों का जवाब सदस्यों को मिले.
यह भी पढ़ेंः3 सितंबर से शुरू होगा झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, जानिये किस दिन क्या होगा
मानसून सत्र में होंगे 5 कार्यदिवस
मानसून सत्र के दौरान 5 कार्य दिवस होंगे. 3 से 9 सितंबर तक आयोजित मानसून सत्र में वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. 6 सितंबर को वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव वर्तमान वित्तीय वर्ष का अनुपूरक बजट पेश करेंगे. वहीं, 7 सितंबर को इस पर चर्चा होगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री प्रश्नकाल भी होगा, जिसमें नीतिगत मामलों में विधायक की ओर से मुख्यमंत्री से सवाल किया जाएगा. सत्र के पहले दिन राज्यपाल की ओर से अनुमोदित अध्यादेश को सदन के पटल पर रखा जाएगा.