रांचीः झारखंड सरकार ने एकलव्य प्रशिक्षण योजना के जरिए यूपीएससी, जेपीएससी सिविल सेवा एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा युवाओं को देने की घोषणा की थी. इसे जमीन पर उतारने की कोशिश भी शुरू हुई.
टीआरआई में जनजातीय वर्ग के युवाओं को ट्रेनिंग की शुरुआत भी की गई मगर इसके लिए निर्धारित किए गए प्रावधान के अनुरूप यह कार्यशील नहीं हो सका. इन सबके बीच सरकार इसके प्रावधान में संशोधन की तैयारी कर रही है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक योजना के क्रियान्वयन के लिए विस्तृत मार्गदर्शिका जारी करने के प्रस्ताव पर मंत्रिपरिषद के अनुमोदन की प्रतीक्षा की जा रही है. इसके अलावा इस योजना के तहत लाभार्थियों की पात्रता सहित अन्य प्रावधानों में भी संशोधन किया जा रहा है. पहले से निर्धारित पात्रता के अनुसार इस योजना का लाभ उन्हीं को मिलेगा जो झारखंड से मैट्रिक और इंटर परीक्षा पास हों और यहां के रीति-रिवाज, भाषा एवं परिवेश का ज्ञान होना अनिवार्य था.
जानिए क्या है एकलव्य प्रशिक्षण योजनाः इस योजना के तहत झारखंड सरकार के द्वारा राज्य के युवाओं को संघ लोक सेवा आयोग या झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा, बैंकिंग, रेलवे, केंद्र और राज्य सरकार के आयोग के द्वारा आयोजित होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा की निशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जानी है. इसके तहत झारखंड में स्थित राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों द्वारा नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा ऐसे युवाओं को दी जाएगी.