रांचीः पावर लिफ्टिंग में देश और राज्य को कई अंतर्राष्ट्रीय पदक दिला चुकी पावर लिफ्टर सुजाता भगत और बेला घोष ने झारखंड पुलिस से वीआरएस ले लिया है. दोनों झारखंड पुलिस की विशेष शाखा में इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत थीं. सुजाता का वीआरएस आवेदन बुधवार को गृह विभाग ने मंजूर कर लिया, वहीं बेला का आवेदन पहले ही स्वीकार हो चुका है. बेला फिलहाल अमेरिका में रह रही हैं.
रांचीः अंतर्राष्ट्रीय पदक दिलाने वाली पावर लिफ्टर सुजाता-बेला ने झारखंड पुलिस से लिया वीआरएस - ईटीवी भारत
पावर लिफ्टिंग में देश और राज्य को कई अंतर्राष्ट्रीय पदक दिला चुकी पावर लिफ्टर सुजाता भगत और बेला घोष ने झारखंड पुलिस से वीआरएस ले लिया है. वीआरएस लेने की वजह पुलिस विभाग में प्रमोशन नहीं मिलना और खेल के लिए वक्त नहीं दे पाना बताया जा रहा है.
सुजाता और बेला घोष
क्यों लिया वीआरएस
दोनों खिलाड़ियों के वीआरएस लेने की वजह पुलिस विभाग में प्रमोशन नहीं मिलना और खेल के लिए वक्त नहीं दे पाना बताया जा रहा है. सुजाता भगत ने बताया कि जहां आगे बढ़ने की राह न हो वहां रहना उचित नहीं है. उन्होंने बताया कि उन्हें विभाग में प्रमोशन नहीं मिल पाया और पुलिस में रहते हुए वह खेल को पर्याप्त वक्त नहीं दे पा रही थी.