रांची:शनिवार को राजधानी रांची के अधिकांश इलाकों में अंधेरा छाया रहा. बिजली गुल होने के कारण हरमू इलाके में देर शाम तक लोग काफी परेशान रहे. 33 केवी अरगोड़ा फीडर क्षेत्र में थंडरिंग के कारण आई तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी देर शाम तक जुटे रहे.
राजधानी के कई इलाकों में घंटों गुल रही बिजली, दिन भर परेशान रहे लोग
शनिवार को रांची के कई इलाकों में बिजली गुल रही. लोग दिन भर काफी परेशान रहे. थंडरिंग के कारण आई खराबी के कारण बिजली काटी गई थी.
यह भी पढ़ें:हजारीबाग की सड़क पर एलियन को लेकर रहस्य बरकरार, यूएफओ के बारे में क्या कहते हैं वैज्ञानिक ?
एग्जिक्यूटिव इंजीनियर सुशील भगत के अनुसार शनिवार दोपहर बाद हुई आंधी-बारिश के दौरान हुई थंडरिंग से पांच जंफर जल गये जिसे दुरुस्त करने में वक्त लगा. इस दौरान बिजली की आपूर्ति लोड शेडिंग के जरिए की जा रही है. हरमू सब स्टेशन के बगल में स्थित हरमू कॉलनी में दोपहर में पेड़ की छंटाई के कारण शर्ट डाउन था. उसके बाद थंडरिंग के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित रही. इधर पारसटोली, रानी बगान, कोकर महाबीर नगर, सरना टोली सहित अधिकांश इलाकों में बिजली घंटों गुल रही. जनता दिनभर बिजली विभाग को कॉल करती रही लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला.