रांची:झारखंड में पिछले 4 दिनों में सीनियर आईपीएस अधिकारियों से लेकर कई जूनियर आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला हुआ है. अब इस तबादले में हुई गलतियों का खामियाजा कई आईपीएस अधिकारियों को भुगतना पड़ेगा. तबादले में कई को पुलिस मुख्यालय में पोस्टिंग दी गई है. जहां योगदान देने का मतलब होता है वेटिंग फॉर पोस्टिंग यानी जिन पुलिस अधिकारियों की पोस्ट ही मुख्यालय में हुई है उन्हें वेतन नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़े-झारखंड में तीन सीनियर आईपीएस का तबादला, प्रशांत सिंह बने एडीजी सीआईडी
झारखंड जगुआर में एसपी के दो पद, पर तीन की हुई पोस्टिंग
नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली झारखंड की एकमात्र फोर्स झारखंड जगुआर में एसपी के दो ही पद होने के बावजूद वहां तीन एसपी की पोस्टिंग कर दी गई है. 15 जून को किए गए तबादले में रांची के ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग का तबादला झारखंड जगुआर में किया है. जगुआर में एसपी रैंक के दो पोस्ट ही है.
यहां एसपी एडमिन के पद पर एसपी शैलेंद्र वर्णवाल हैं, जबकि जगुआर में एसपी अभियान की जिम्मेदारी बीएसएफ से कैडर में प्रतिनियुक्ति पर आए संजय किस्पोट्टा है. यहां अब तीसरे एसपी की पोस्टिंग भी हो गई है. तीसरे एसपी स्तर के अधिकारी के लिए संगठन में कोई पद नहीं है. ऐसे में यहां योगदान देने के बाद भी अजीत पीटर डुंगडुंग का वेतन समायोजन नहीं होने के कारण रूक जाएगा. अब सरकार एसपी स्तर के किसी एक अधिकारी को दूसरी जगह तबादला करने के बाद ही यहां उनका समायोजन हो पाएगा.
इन अधिकारियों को भी नहीं मिली पोस्टिंग
राज्य सरकार ने एसपी देवघर रहे अश्विनी कुमार सिन्हा और सरायकेला एसपी रहे मो. अर्शी को भी हटाकर मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया है. मुख्यालय में रहने तक इन अधिकारियों को भी वेतन नहीं मिल पाएगा.
एडीजी रैंक के कई पद रिक्त
राज्य पुलिस में तबादले के बाद मुख्यालय स्तर पर जहां एडीजी स्तर के महत्वपूर्ण पद खाली हो गए हैं. रेल पुलिस की स्थिति यह हो गई है कि वहां डीजी, एडीजी, आईजी और डीआईजी रैंक के अधिकारी तो हैं. पर उनके अधीन एसपी रैंक का एक भी अधिकारी नहीं है. रेल पुलिस में धनबाद रेल एसपी का पद पहले से प्रभार में चल रहा था, वहां किसी की नियमित पोस्टिंग नहीं है.
अब जमशेदपुर रेल एसपी आनंद प्रकाश को भी सरायकेला एसपी बनाया गया है. लेकिन वहां जमशेदपुर रेल में किसी की पोस्टिंग नहीं हुई है. रेल पुलिस में बगैर किसी एसपी के उनके ऊपर के मॉनिटरिंग वाले पदों पर डीआईजी शैलेंद्र सिन्हा, आईजी सुमन गुप्ता, एडीजी अनिल पालटा और डीजी अजय कुमार सिंह पदस्थापित हैं.
एसपी प्रशिक्षण में गए, बगैर एसपी का हुआ सीआईडी
राज्य सीआईडी भी रेल की तरह एसपी विहीन हो गया है. सीआईडी में पोस्टेड एकमात्र एसपी अंजनी कुमार झा ट्रेनिंग में चले गए हैं. वहीं एटीएस के एसपी रहे अंजनी अंजन का भी तबादला यातायात एसपी रांची के पद पर हो गया है.
अंजनी अंजन सीआईडी में साइबर संबंधी मामले भी देख रहे थे, उन्हें यहां प्रतिनियुक्ति पर लाया गया था. लेकिन वर्तमान में एसपी रैंक में कोई अधिकारी नहीं है. सीआईडी में एसपी रैंक के चार से अधिक पद हैं. वहीं सीआईडी में आईजी के दो पद भी अरसे से खाली हैं.