झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फिर बिना ट्रैफिक एसपी के चल रही है रांची की यातायात व्यवस्था, क्या कांटों भरा है पद - रांची में ट्रैफिक एसपी

रांची ट्रैफिक एसपी का पद फिर एक बार खाली हो गया है. पिछले कुछ सालों में कोई भी आईपीएस अफसर ज्यादा समय के लिए इस पद पर नहीं रहा है. फिलहाल रांची की लचर ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए किसी ट्रैफिक एसपी की नियुक्ति नहीं की गई है.

post of Traffic SP in Ranchi is vacant again
post of Traffic SP in Ranchi is vacant again

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 29, 2023, 7:39 PM IST

रांचीः राजधानी रांची के ट्रैफिक एसपी का पद एक बार फिर से खाली हो गया है. रांची के ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव को साहिबगंज का नया एसपी बना दिया गया है. ऐसे में एक बार फिर से ट्रैफिक एसपी का पद राजधानी में रिक्त हो गया है.

अजित पीटर डुंगडुंग के तबादले के बाद तीन एसपी आएःसाल 2021 के जुलाई महीने में रांची के तत्कालीन ट्रैफिक एसपी अजित पीटर डुंगडुंग के तबादले के बाद से अब तक तीन आईपीएस अफसरों को ट्रैफिक एसपी का पद संभालने का मौका मिला. लेकिन कोई भी दो महीने से ज्यादा ट्रैफिक एसपी का पद संभाल नहीं पाया. अजित पीटर के बाद आईपीएस अंजनी अंजन को रांची का ट्रैफिक एसपी बनाया गया, लेकिन अगले ही महीने 5 अगस्त को आईपीएस अंजनी अंजन को लातेहार का एसपी बना दिया गया. जिसके बाद 3 मार्च 2023 तक यानी लगभग डेढ़ साल तक रांची में किसी ट्रैफिक एसपी की तैनाती ही नहीं हुई. इन डेढ़ सालों में ट्रैफिक एसपी का पद प्रभार में ही चलता रहा. कभी रांची के ग्रामीण एसपी तो कभी सिटी एसपी ट्रैफिक एसपी का काम देखते रहे.

4 मार्च को हारिस बिन जमा बने ट्रैफिक एसपीःपूरे डेढ़ साल के बाद रांची को आईपीएस हारिस बिन जमा के रूप में एक ट्रैफिक एसपी मिला. 4 मार्च को हारिस बिन जाम को रांची का नया ट्रैफिक एसपी बनाया गया. लेकिन 19 अक्टूबर को आईपीएस हारिस बिन जमा का भी तबादला लातेहार एसपी के रूप में हो गया. आईपीएस कुमार गौरव को रांची का नया ट्रैफिक एसपी बनाया गया.

कुमार गौरव का भी हुआ तबादलाः19 अक्टूबर को आईपीएस अफसर कुमार गौरव ने रांची के ट्रैफिक एसपी के रूप में अपना योगदान दिया और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाने शुरू किए, लेकिन 27 दिसम्बर को ही कुमार गौरव का भी तबादला कर दिया गया. कुमार गौरव को साहिबगंज का नया एसपी बनाया गया है. कुमार गौरव मात्र 37 दिन तक ही रांची के ट्रैफिक एसपी के पद पर कार्य कर पाए.

फिर रिक्त हुआ ट्रैफिक एसपी का पदःराजधानी रांची जाम से कराह रही हैं. हर दिन घंटों जाम लगा रहता है, लेकिन आलम यह है कि एक बार फिर से ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने वाला अफसर ही रांची में नहीं है. कुमार गौरव के तबादले के बाद अभी तक किसी भी पुलिस अधिकारी की पोस्टिंग ट्रैफिक एसपी के पद पर नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें

सड़क पर उतर गये ट्रैफिक डीएसपी और डीटीओः अस्तव्यस्त यातायात व्यवस्था को किया बहाल

रातू रोड से गुजरने वाले यात्री सावधान, फ्लाईओवर निर्माण की वजह से बदला गया है रूट

कौन वसूलेगा जुर्माना का 12 करोड़, किसका कटा चालान, उसे न मैसेज न सूचना!

ABOUT THE AUTHOR

...view details