रांचीः राजधानी के रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातक स्तरीय सामान्य कोर्स की परीक्षा 28 सितंबर से शुरू होगी और 6 अक्टूबर को संपन्न होगी. परीक्षा दो सीटिंग में होनी है. पहले सत्र की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2 बजे से संध्या 5 बजे तक होगी. परीक्षा फाइनल ईयर की होगी जिसमें सत्र 2018-2020, 2016-18 और 2017-19 शामिल हैं.
परीक्षा की तारीख
28 और 30 सितंबर को पहले सत्र में फिलॉसफी, हिंदी, बांग्ला, होम साइंस, सायकोलॉजी, संस्कृत, सोशियोलॉजी, उर्दू, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, मैथमेटिक्स, ई-कॉम, ज्योतिर्विज्ञान, भूगोल और एनवायरमेंटल साइंस और दूसरे सत्र में टीआरएल, कॉमर्स, जियोलॉजी, जूलॉजी, बॉटनी और केमिस्ट्री की परीक्षा होगी. 29 सितंबर और 1 अक्टूबर को पहले सत्र में एंथ्रोपोलॉजी और इतिहास और दूसरे सत्र में पॉलिटिकल साइंस और भौतिकी की परीक्षा ली जाएगी. 3 अक्टूबर को पहले सत्र में फिलॉसफी, हिंदी, बांग्ला, संस्कृत, सोशियोलॉजी, उर्दू, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, मैथमेटिक्स, ई कॉम और ज्योतिर्विज्ञान दूसरे सत्र में टीआरएल और कॉमर्स के परीक्षार्थी परीक्षा लिखेंगे.
5 अक्टूबर को पहले सत्र में इतिहास और दूसरे सत्र में पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा होगी. जबकि 6 अक्टूबर को पहले सत्र में ई-कॉम की परीक्षा होगी. परीक्षा ऑफलाइन होगी. इसे लेकर छात्रों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. हाल ही में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रति कुलपति ने व्यवस्था का जायजा लिया था, जहां ऑफलाइन परीक्षा को लेकर कोविड-19 के मानकों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया था. परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है.