झारखंड

jharkhand

दीपावली के बाद सामान्य से अधिक रहा प्रदूषण का स्तर, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जारी की सूची

By

Published : Oct 28, 2019, 11:37 PM IST

दीपावली के बाद राजधानी में प्रदूषण का स्तर पिछली बार की तुलना में कम देखा गया. हालांकि इस साल भी राजधानी में लोगों ने खूब पटाखें फोड़े. वहीं, ध्वनि और वायु प्रदूषण का स्तर सामान्य से अधिक रहा है.

झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

रांचीः दीपावली के बाद राजधानी का प्रदूषण स्तर पिछली बार की तुलना में कम देखा गया. इस साल भी राजधानी के लोगों ने खूब पटाखे फोड़े. इस दिन झारखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने बढ़ते प्रदूषण पर नजर रखने के लिए जांच मानक उपकरण लगाए थे. प्रदूषण मापने के लिए विभिन्न क्षेत्रों का चयन किया गया था.

देखें पूरी खबर

बता दें कि कॉमर्शियल एरिया के लिए अल्बर्ट एक्का चौक, रेजिडेंशियल एरिया के लिए अशोकनगर और साइलेंट जोन एरिया के लिए हाईकोर्ट के पास ये उपकरण लगाए गए थे. दीपावली के दिन ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण को भी मापा गया.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः 5 दिनों के अंदर 20 योजनाओं का शिलान्यास, लोगों के बीच विवाद का बना मुद्दा

दिवाली के दिन प्रदूषण का स्तर

पिछले साल की तुलना में इस बार वायु और ध्वनि प्रदूषण कम दिखी, लेकिन प्रदूषण का स्तर सामान्य से ज्यादा ही रहा. बता दें कि PM 10 का मानक 0 से 50 ug/m3 तक सामान्य माना जाता है. वहीं, PM 2.5 का मानक 0 से 30ug/m3 माना जाता है, जबकि दीपावली की अगली सुबह PM10 का मानक 133ug/m3 जा पहुंचा है. वहीं, PM 2.5 का 77ug/m3 देखा गया जो सामान्य से अधिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details