रांचीःझारखंड में एक बार फिर स्थानीयता का जिन्न बाहर निकल आया है और इसको लेकर फिर से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने पिछले दिनों स्थानीयता के लिए 1932 के खतियान को आधार बनाने और पूर्व की रघुवर सरकार में स्थानीयता के लिए 1985 की नियमावली को आधारहीन बताते हुए जल्दबाजी में लिया गया गलत फैसला करार दिया है.
इसके बाद राज्य में स्थानीयता को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है. हालांकि गठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी कोटे से वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने स्थानीयता के मुद्दे को लेकर कहा है कि कैबिनेट में इस को लेकर चर्चा होगी, जिसमें अनावश्यक ढंग से जो झारखंड में रह रहे हैं उन्हें दिक्कत नहीं हो इस पर निर्णय लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि स्थानीयता को लेकर विवाद जारी है जिससे गठबंधन के सभी धर्म वाकिफ हैं इसको लेकर के बात हुई है और सही निर्णय सरकार की ओर से लिए जाएंगे.