रांची: झारखंड स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एनडीए की अनुपस्थिति के बाद अब इस पर सियासत शुरू हो गई है (Politics On Jharkhand Foundation Day Program). सत्तारूढ़ दल ने बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. वहीं भाजपा ने झामुमो, कांग्रेस और राजद पर पलटवार किया है.
राज्य स्थापना दिवस समारोह पर राजनीति! भाजपा रही अनुपस्थित तो सत्तारूढ़ दल ने बोला हमला - एनडीए की अनुपस्थिति
झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम भले ही खत्म हो गया लेकिन अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है (Politics On Jharkhand Foundation Day Program). सत्ता पक्ष के लोगों ने इस मामले में बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें:Jharkhand Foundation Day 2022: मोरहाबादी मैदान में मनाया जा रहा स्थापना दिवस समारोह, सरकार ने दी करोड़ों की सौगात
झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम के मौके पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम से विपक्ष नदारद रहा. मोरहाबादी मैदान में हेमंत सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्थापना दिवस समारोह में भाजपा के कोई भी नेता शामिल नहीं हुए. स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एनडीए की अनुपस्थिति के बाद अब इस पर सियासत शुरू हो गई है. कार्यक्रम में शिरकत करने आये कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने हेमंत सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि दलगत भावनाओं से उठकर स्थापना दिवस समारोह में शिरकत सभी को करनी चाहिए थी. वहीं, राज्यसभा सांसद और झामुमो नेत्री महुआ माजी ने भाजपा की अनुपस्थिति पर तंज कसते हुए कहा कि इस अवसर पर राजनीति करने से परहेज करनी चाहिए क्योंकि यह कार्यक्रम किसी दल विशेष का नहीं है.
स्थापना दिवस समारोह में अनुपस्थिति पर भाजपा का तर्क:इधर, सत्तारूढ़ दलों की आलोचना झेल रही भारतीय जनता ने सफाई देते हुए कहा है कि इस पर कोई राजनीति नहीं हो रही है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी के साथ सालों भर राज्य के विकास के लिए काम करते रहते हैं. राज्य सभा सांसद और पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि उन्हें सरकार के द्वारा कोई भी आमंत्रण इस स्थापना दिवस समारोह को लेकर नहीं आया था. ऐसे में कार्यक्रम में शामिल होना उचित नहीं था. हालांकि कार्मिक विभाग द्वारा जारी आमंत्रण पत्र में भाजपा से प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, रांची सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू और स्थानीय विधायक सी पी सिंह का नाम अंकित है.
राज्यपाल भी रहे कार्यक्रम से दूर:मोरहाबादी मैदान में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में ऐन वक्त पर राज्यपाल रमेश बैस का कार्यक्रम स्थगित होना चर्चा का विषय बना रहा. आनन फानन में गुरुजी शिबू सोरेन को बतौर मुख्य अतिथि बनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. हालांकि कार्यक्रम के दौरान गुरुजी का संबोधन नहीं हुआ. जैसे तैसे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी आयोजन संपन्न कराया गया.