झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मणिपुर घटना के विरोध में झारखंड इंडिया के विधायक राजभवन और विधानसभा के समक्ष करेंगे धरना प्रदर्शन, बैठक में लिया गया फैसला - ranchi news

रविवार को झारखंड इंडिया की पहली बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सभी विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए. यह बैठक मुख्य रूप से मणिपुर की घटना पर केंद्रित रही. इस दौरान राजधानी से लेकर हर जिले में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.

jharkhand india meeting
jharkhand india meeting

By

Published : Jul 30, 2023, 5:07 PM IST

देखें वीडियो

रांची: झारखंड कांग्रेस के संयोजन में आज झारखंड I.N.D.I.A में शामिल दलों की पहली बैठक मणिपुर की जातीय हिंसा पर केंद्रित रही. बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि I.N.D.I.A में शामिल दल एकजुट होकर राजभवन और विधानसभा से लेकर हर जिले में धरना प्रदर्शन करेंगे. आज की बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि 31 जुलाई को मणिपुर के मुद्दे पर विधानसभा के गेट नंबर 3 पर इंडिया दलों के विधायक प्रदर्शन करेंगे. जबकि 01 अगस्त को राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन होगा. इस दिन सभी जिलों में भी धरना प्रदर्शन किया जायेगा. जनसरोकार के मुद्दे पर इंडिया में शामिल दल अब साझा कार्यक्रम करेंगे.

यह भी पढ़ें:झारखंड I.N.D.I.A में शामिल दलों की पहली बैठक, मणिपुर हिंसा सहित कई मुद्दों पर चर्चा

कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि हमारी मंशा देश में प्रेम और भाईचारा बढ़ाने की है. लेकिन NDA की मंशा ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि इंडिया का गठन ही देश में शांति और अमन कायम करने के लिए हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य में NDA से मुकाबला करने के लिए आज साझा रणनीति बनी है. वहीं सीपीएम नेता सुभाष मुंडा की हत्या को वीभत्स घटना करार देते हुए उसकी निंदा की गई. सभी दलों के नेताओं ने इस बात पर संतोष जताया कि घटना के बाद खुद मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर बेहद गंभीर हैं.

जब NDA और INDIA में फंस गए कांग्रेस विधायक दल के नेता:झारखंड इंडिया की पहली बैठक के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मीडिया को संबोधित करते समय एक बार कांग्रेस विधायक दल के नेता इंडिया और NDA में फंस गए. कई बार वे अपने अलायंस को इंडिया की जगह NDA बोल गए. फिर गलती का अहसास होने पर उन्होंने इसे ठीक किया.

झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि आज की साझा बैठक से जनता में यह मैसेज जाएगा कि जैसे केंद्रीय स्तर पर INDIA बना है, उतना ही मजबूत झारखंड इंडिया भी है. विनोद पांडेय ने कहा कि अभी बैठक पूरी तरह मणिपुर की घटना पर केंद्रित थी. राज्य में लोकसभा चुनाव और अन्य मुद्दों पर फिर से बैठक की जाएगी. बैठक में शामिल सभी दलों के नेताओं ने एक स्वर में कहा कि केंद्र की सरकार तत्काल मणिपुर की एन बीरेंद्र सिंह की सरकार को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाए.

ये नेता रहें झारखंड इंडिया की बैठक में शामिल: रविवार को हुई झारखंड इंडिया की बैठक में कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की और शहजादा अनवर शामिल हुए. वहीं झामुमो की ओर से केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय, लोकसभा सांसद विजय हांसदा और राज्य कोऑर्डिनेशन कमिटी के सदस्य फागु बेसरा शामिल हुए. सीपीआई से स्टेट कमिटी सदस्य अजय सिंह, तृणमूल कांग्रेस से जेपी साहू शामिल हुए. राष्ट्रीय जनता दल की ओर से वरिष्ठ नेता राजेश यादव, रंजन कुमार और अरशद अंसारी शामिल हुए. वहीं आम आदमी पार्टी की झारखंड इकाई के प्रवक्ता सौरभ श्रीवास्तव, प्रीतम कुमार मिश्रा और अन्य शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details