रांची: डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए 05 सितंबर को मतदान होना है. लिहाजा सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है. एनडीए की तरफ से आजसू की उम्मीदवार यशोदा देवी के लिए भारतीय जनता पार्टी के तीन दिग्गज नेता और भूतपूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास चुनावी सभाएं और संवाद कर रहे हैं. शनिवार को भी इन नेताओं ने डुमरी में चुनावी सभाएं की. भाजपा की ओर से चुनाव प्रचार में झोंक दी गयी इस पूरी ताकत को झामुमो और राजद हताशा की स्थिति का परिचायक बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें:Dumri By Election: डुमरी है झामुमो का अभेद्य किला, नहीं भेद पाएगा एनडीए: झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार
मोदी भी डुमरी आ जाएं तो आश्चर्य नहीं-राजद:डुमरी विधानसभा उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी और मंत्री बेबी देवी की जीत सुनिश्चित बताते हुए राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव ने कहा कि डुमरी से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. अनिता यादव ने कहा कि तीन पूर्व मुख्यमंत्री डुमरी आ जाएं या पीएम मोदी खुद चुनावी प्रचार करने आ जाएं, तब भी एनडीए की जीत डुमरी में संभव नहीं है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने चुनौती देते हुए कहा कि किसी की औकात नहीं है जो हेमंत सोरेन से मुकाबला कर सके.
हेमंत सोरेन का दम फुल रहा है- भाजपा:वहीं डुमरी विधानसभा उपचुनाव में राज्य के तीन तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों की सभा और संवाद को भाजपा की ओर से एक कार्यकर्ता की हैसियत से उपचुनाव में किया जाने वाला योगदान बताया गया. प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि जब से बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश भाजपा की कमान संभाली है, तब से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके गठबंधन का दम फुल रहा है. डुमरी की जनता चक्रवृद्धि ब्याज के साथ हिसाब चुकाने के लिए तैयार बैठी है. जीत एनडीए उम्मीदवार की होगी.
05 सितंबर को डुमरी में होगा मतदान:शिक्षा मंत्रीजगरनाथ महतो के निधन से खाली हुई डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. 05 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन डुमरी में वोट डाले जायेंगे और 08 सितंबर को मतगणना होगी. इस बार कुल छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिसमें मुख्य मुकाबला झामुमो की उम्मीदवार मंत्री बेबी देवी, आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी और एआईएमआईएम के उम्मीदवार अब्दुल मोमिन रिजवी के बीच होने की संभावना है.