रांची: बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी को लेकर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बयान पर सदन के अंदर और बाहर जमकर हंगामा हो रहा है. बीजेपी विधायकों में सदन के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने में कांग्रेस के विधायक आपस में बंटते नजर आये.
इसे भी पढ़ें- आदिवासियों पर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी की टिप्पणी पर बवाल, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग
स्वास्थ्य मंत्री सह कांग्रेस विधायक बन्ना गुप्ता ने जहां इरफान अंसारी का बचाव करते हुए भाजपा पर हमला बोला. वहीं दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि वह इरफान अंसारी के बयान के लिए माफी मांगती हैं. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और बन्ना गुप्ता ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्या ये लोग उस घटना का विरोध करेंगे, जिसमें आदिवासी के ऊपर भाजपा का नेता पेशाब करता है. उन्होंने कहा कि मणिपुर की बेटियों वहां की जनजातीय महिलाओं के खिलाफ जो हिंसा और बलात्कार की घटना घट रही है, उस पर ये भाजपा वाले चुप क्यों हैं.
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि जब सदन के अंदर की प्रोसीडिंग से बात हटा दी गयी तो बाहर ये लोग प्रदर्शन कैसे कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि दरअसल इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए ये लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं ज्ञानव्यापी मस्जिद को लेकर उच्च न्यायालय के फैसले पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि अदालत का फैसला सर्वमान्य होता है.
इरफान अंसारी की ओर से हम माफी मांगते हैं- दीपिका पांडे सिंहः एक ओर जहां बन्ना गुप्ता और इरफान अंसारी सदन के अंदर बाबूलाल मरांडी को लेकर बुधवार को की गयी टिप्पणी पर माफी मांगने की जगह भाजपा पर मुखर रहे. वहीं कांग्रेस विधायक और एआईसीसी की राष्ट्रीय सचिव दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि वह इरफान अंसारी की ओर से माफी मांगती हैं.