झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आदिवासी वोट बैंक को साधने में जुटी बीजेपी, विजय संकल्प अभियान 2024 के जरिए प्रवास करेंगे कार्यकर्ता - झारखंड न्यूज

बीजेपी आदिवासी वोट बैंक को मजबूत करने में जुटी है. इसे लेकर रणनीति तैयार कर काम किया जा रहा है. बीजेपी कार्यकर्ता मंडलों, बूथों और शक्ति केन्द्रों में प्रवास करेंगे.

BJP mission 2024
BJP mission 2024

By

Published : Jul 24, 2023, 8:05 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 8:45 PM IST

देखें पूरी खबर

रांची: जनजाति वोटबैंक को साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने माटी, रोटी, बेटी बचाओ पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया है. इसके तहत जनजातीय क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता 5 अक्टूबर से राज्य के सभी जनजाति आरक्षित विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों से केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धि जहां बताने की कोशिश करेंगे वहीं राज्य की हेमंत सरकार की विफलता को जनता के बीच ले जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर उरांव ने जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड के 12 जिलों में स्थित 28 विधानसभा क्षेत्र जनजाति आरक्षित सीट है. इन क्षेत्रों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने व्यापक कार्य योजना बनाई है.

ये भी पढ़ें-झारखंड बीजेपी की नयी टीम जल्द, संगठन में जगह बनाने में जुटे नेता

विजय संकल्प अभियान 2024 के जरिए ट्रायबल सीट पर नजर:झारखंड बीजेपी ने अनुसूचित जनजाति मोर्चा के बैनर तले आगामी 6 महीने की कार्ययोजना एवं कार्यक्रम बनाई है. विजय संकल्प अभियान 2024 के जरिए झारखंड की जनजाति आरक्षित विधानसभा की सभी 28 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए मोर्चा के कार्यकर्ता सांगठनिक मजबूती के लिए मंडलों, बूथों और शक्ति केन्द्रों में प्रवास करेंगे. शक्ति केंद्र के अंतर्गत पड़ने वाले बूथों में से 100 से अधिक जनजाति मतदाता वाले बूथों को चिन्हित इनके द्वारा किया जाएगा और इसकी सूची तैयार की जाएगी.

सामाजिक स्तर पर प्रत्येक शक्ति केंद्र के गांव या टोला में निवास करने वाले जनजाति समुदाय को चिन्हित कर मोर्चा के कार्यकर्ता सूची तैयार करेंगे और उस गांव में उस जाति समूह या समुदाय विशेष की जनसंख्या का आकलन भी इसके माध्यम से किया जाएगा. प्रवास के दरमियान बूथ समिति के सदस्यों से बातचीत कर उस स्थान के प्रमुख मुद्दे और उन मुद्दों को लेकर जाति समाज के लोगों की क्या सोच और समझ है इसके बारे में जानकारी ली जाएगी. इसके अलावा मंडल स्तर या शक्ति केंद्र जो पंचायत स्तर पर स्थापित होता है वहां जनजाति समुदाय के सामाजिक, धार्मिक, प्रमुखों, प्रधानों को चिन्हित कर उनके मोबाइल नंबर की सूची तैयार करने को कहा गया है.

जनजाति समाज या समुदाय के उत्थान के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के नाम उनकी जन्म-जयंती तिथि और पुण्यतिथि के साथ सूची तैयार की जाएगी. बहरहाल 2019 के विधानसभा चुनाव परिणाम से सीख लेते हुए बीजेपी ने अगले वर्ष होनेवाले लोकसभा चुनाव के साथ साथ विधानसभा चुनाव में ट्रायबल सीट पर नजर है जिसके लिए पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है.

Last Updated : Jul 24, 2023, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details