झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 जवान शहीद - policeman martyred in an encounter

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Oct 4, 2019, 8:01 AM IST

Updated : Oct 4, 2019, 2:44 PM IST

07:56 October 04

नक्सलियों के साथ एनकाउंटर में 2 जवान शहीद

एडीजी का बयान

रांची: नक्सल प्रभावित दशम इलाके में नक्सलियों के साथ पुलिस की भीषण मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए हैं. मुठभेड़ में एक जवान की मौके पर ही शहीद हो गया जबकि दूसरे ने मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. एसटीएफ के डीआईजी साकेत कुमार सिंह ने जवान के शहीद होने की पुष्टि की है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक नक्सली दस्ते का मूवमेंट रांची-खूंटी जिला सीमा क्षेत्र में डाकापीढ़ी जंगल और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही है. ग्रामीणों के द्वारा सूचना दिए जाने पर झारखंड जगुआर की एक टीम को ऑपरेशन के लिए वहां भेजा गया. शुक्रवार की सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें झारखंड जगुआर का एक जवान शहीद हो गया और एक को गंभीर रूप से जख्मी हालत में मेडिका अस्पताल में लाया गया. इलाज के दौरान दूसरे जवान ने दम तोड़ दिया. 

शहीद जवान का नाम अखिलेश राम है जो पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कुंद्री गांव के रहने वाले थे, वहीं दूसरे जवान का नाम खंजन कुमार महतो है जो रांची के चैनपुर के रहने वाले थे. घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है.

Last Updated : Oct 4, 2019, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details