रांची:कोविड ड्यूटी में 40 साल से कम उम्र के पुलिसकर्मियों की तैनाती संक्रमित वाले इलाकों में होगी. राजधानी में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एसएसपी ने निर्देश जारी किया है. रांची पुलिस के तरफ से एक डाटा भी तैयार किया गया है, कि राजधानी के किन इलाकों में संक्रमितों संख्या अधिक है.
इसे भी पढ़ें:कोरोना ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को 50 लाख का बीमा देने की मांग, मृत्यु होने पर शहीद का मिले दर्जा
बनाई गई है लिस्ट
रांची में 200 से अधिक पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की जा रही है, जो शारीरिक रूप से दक्ष हैं और कोरोना का दोनों टीका ले चुके हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने में बेहतर इम्यूनिटी की जरूरत होती है. ऐसे में युवा पुलिसकर्मियों को तैयार किया जाएगा, ताकि संक्रमण होने पर भी वह उससे लड़ सकें और खतरा कम हो. ब्लड प्रेशर, डायबिटिज से ग्रस्त पुलिसकर्मियों को भी कोविड ड्यूटी में तैनात नहीं किया जाएगा. वहीं संक्रमित क्षेत्र में 14 दिन की तैनाती पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों को हटाकर नए पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. इसके बाद उन्हें क्वॉरेंटीन किया जाएगा. सभी थानों में ड्रॉप बॉक्स और सेनेटाइजर की व्यवस्था पहले से ही कर दी गई है.
अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से सभी पुलिसकर्मियों को हिदायत दी गई है, कि वह किसी भी शख्स से सीधे संपर्क में आने से बचें. वर्तमान समय में रांची के अरगोड़ा, कांके और बरियातू थाना के पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं.