रांचीःझारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस मुख्यालय भी अब गंभीर हो चुका है. झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से महत्वपूर्ण वार्ता की. कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए झारखंड पुलिस मुख्यालय के स्तर से भी इस पर रोकथाम की कवायद शुरू हो गई है.
मंगलवार को डीजीपी नीरज सिन्हा के निर्देश पर एडीजी मुख्यालय आरके मल्लिक, आईजी अभियान एवी होमकर ने सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की.
अधिकारयों ने जिलों के एसपी को निर्देश दिया कि वह रोजाना मास्क को लेकर सघन अभियान चलाएं. अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों को व्यवहार संयमित व ठीक रखने की नसीहत दी गई है.