झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर पुलिस चलाएगी बड़ा अभियान, डीजीपी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश - Jharkhand police will run Corona awareness campaign

झारखंड में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए पुलिस मुख्यालय भी अब गंभीर हो चुका है. सूबे के डीजीपी नीरज सिन्हा ने भी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से महत्वपूर्ण वार्ता कर कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए.

कोरोना जागरूकता
कोरोना जागरूकता

By

Published : Apr 6, 2021, 10:59 PM IST

रांचीःझारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस मुख्यालय भी अब गंभीर हो चुका है. झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से महत्वपूर्ण वार्ता की. कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए झारखंड पुलिस मुख्यालय के स्तर से भी इस पर रोकथाम की कवायद शुरू हो गई है.

मंगलवार को डीजीपी नीरज सिन्हा के निर्देश पर एडीजी मुख्यालय आरके मल्लिक, आईजी अभियान एवी होमकर ने सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की.

अधिकारयों ने जिलों के एसपी को निर्देश दिया कि वह रोजाना मास्क को लेकर सघन अभियान चलाएं. अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों को व्यवहार संयमित व ठीक रखने की नसीहत दी गई है.

जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि वह आमलोगों के बीच कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाएं. ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को भी मास्क व सैनेटाइजर के इस्तेमाल का निर्देश दिया गया है.

नक्सल व विधि व्यवस्था की भी समीक्षा

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान नक्सल प्रभावित वाले जिलों में नक्सली संगठनों के सक्रियता को लेकर भी चर्चा की गई. नक्सल प्रभावित जिलों में चल रहे पुलिसिया अभियान को लेकर पूरी जानकारी पुलिस मुख्यालय के द्वारा मीटिंग में ली गई इस दौरान यह निर्देश दिया गया कि छत्तीसगढ़ की घटना को देखते हुए नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में विशेष सतर्कता बरती जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details