रांची:राजधानी में डीजीपी ने जिलों के एसपी को निर्देश दिया कि बाहरी आगंतुकों, जिनमें से अधिकतर के पास आजीविका के साधन उपलब्ध नहीं हैं. उनकी संबंधित थाना क्षेत्रों में प्रवेश के दौरान आवश्यकतानुसार चिकित्सीय जांच कराएं. इसके बाद आवश्यकतानुसार भोजन की व्यवस्था थाना, पिकेट के स्तर से की जाए.
खाद्य आपूर्ति विभाग से समन्वय और सहयोग प्राप्त कम्युनिटी किचन खोलने का निर्देश डीजीपी ने दिया. डीजीपी ने कहा है कि जिलों के एसपी तत्काल यह व्यवस्था करें. साथ ही भोजन-आपूर्ति के समय सोशल डिस्टेंसिंग के मानक का पालन कराने का निर्देश डीजीपी ने दिया.
लॉकडाउन के दौरान बाहरी व्यक्तियों/ आगन्तुकों (सामान्य नागरिकों अथवा छात्र/छात्राओं) के संबंधित क्षेत्रों में आगमन/प्रवेश पर उनकी जिलावार सूची (नाम, पिता का नाम, पता, सम्पर्क नम्बर, फोटोग्राफ सहित) का संधारण करने और आवश्यकतानुसार उनकी चिकित्सीय जांच का आदेश दिया गया है. जांच के बाद उन्हें गंतव्य तक भेजने, किसी की अकस्मात मृत्यु की स्थिति में मृत शरीर को गंतव्य स्थान पर ले जाने, चिकित्सीय सुविधा के लिए और विशेष परिस्थिति में बाहर निकलने पर आवश्यकतानुसार सहूलियत प्रदान करते हुए पुलिस के स्तर से आम लोगों के साथ शालीनता बरते जाने की अपील डीजीपी ने की.