रांचीः पुलिस के दावे के विपरीत राजधानी में भारत बंद समर्थकों ने कई जगह सड़क जाम किया और दुकानें भी जबरन बंद करवाई. इस दौरान रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर 2 घंटे से अधिक समय तक बंद समर्थक सड़क जाम कर बैठे रहे, लेकिन ना तो पुलिस ने जाम हटाने की कोशिश की और ना ही उन्हें गिरफ्तार किया.
भारत बंद समर्थकों के सामने मूकदर्शक बनी रही पुलिस, घंटों रहा सड़क जाम - कृषि कानून
कृषि कानून को लेकर किए गए भारत बंद का असर राजधानी रांची में भी देखने को मिला, जहां समर्थकों ने जबरन दुकानें बंद करा दी. इस दौरान पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 'टाइगर' से की इशारों में बात, कहा - ईश्वर सब ठीक करेंगे
प्रदर्शनकारियों को ना हटाया ना हुई गिरफ्तारी
पुलिस की गैर जिम्मेदारी का सबसे बड़ा उदाहरण रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर देखा गया. अल्बर्ट एक्का चौक को बंद समर्थकों ने लगभग 2 घंटे तक अपने कब्जे में रखा. इस दौरान मौके पर पुलिस मूकदर्शक बनी रही, ना तो बंद समर्थकों को हटाने की कोशिश की गई और ना ही उन्हें गिरफ्तार किया गया. इस दौरान सड़क पर जाम लगा रहा, आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसी बीच अल्बर्ट एक्का चौक के पास जाम में एक एम्बुलेंस भी फंस गई लेकिन मौके पर मौजूद पत्रकारों ने पहल कर एंबुलेंस को जाम से बाहर निकाला.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
वहीं भारत बंद समर्थकों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. वहीं किसी ने मास्क भी नहीं पहना था. समर्थकों की अगुवाई कर रहे नेताओं ने भी मास्क पहनने के लिए किसी को प्रेरित नहीं किया.