रांची: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रांची महानगर आरजेडी की ओर से बढ़ते पेट्रोल-डीजल के मूल्य के खिलाफ मोटरसाइकिल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जाना था, लेकिन रांची प्रशासन ने आरजेडी कार्यकर्ताओं को मोटरसाइकिल जलाकर विरोध करने से रोक दिया. जिसके बाद मौके पर मौजूद आरजेडी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया.
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ RJD का प्रदर्शन, मोटरसाइकिल जलाकर विरोध करने से पुलिस ने रोका
आरजेडी की ओर से पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर शुक्रवार को रांची में मोटरसाइकिल जलाकर विरोध प्रदर्शन करना था, लेकिन पुलिस ने मोटरसाइकिल जलाने से आरजेडी कार्यकर्ताओं को रोक दिया. इसको लेकर मौके पर मौजूद आरजेडी कार्यकर्ता भड़क गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
आरजेडी की ओर से पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर शुक्रवार को रांची में मोटरसाइकिल जलाकर विरोध प्रदर्शन करना था, लेकिन पुलिस ने मोटरसाइकिल जलाने से आरजेडी कार्यकर्ताओं को रोक दिया. इसको लेकर मौके पर मौजूद आरजेडी कार्यकर्ता भड़क गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. आरजेडी के रांची महानगर अध्यक्ष अर्जुन यादव ने कहा कि लोकतंत्र में भी लोग अपने हक और अधिकार को लेकर विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं. उन्हें विरोध करने से रोका जा रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से बीजेपी की सरकार आई है, देश में तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है. इस देश में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सभी नियमित ट्रेन सेवाएं 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी: रेलवे
वहीं, पुतला दहन के मौके पर जुटे आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी है, तब से आम जनता बेहाल हो गई है. सरकार को आम जनता से कोई मतलब नहीं है. सिर्फ पूंजीपतियों को किस तरह से फायदा पहुंचाया जाए, उसी नीति को लेकर सरकार अपना हर काम कर रही है. उन्होंने केंद्र सरकार के मंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस समय कांग्रेस की सरकार थी, तब बीजेपी नेत्री स्मृति ईरानी सड़क पर उतरकर पेट्रोल-डीजल की महंगाई के खिलाफ आवाज उठाती थी. अब जब उनकी सरकार है तो सभी मंत्री चुप हैं. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठा रहा है. आरजेडी के महानगर अध्यक्ष अर्जुन यादव ने कहा कि आज पूरे देश भर में कोरोना काल के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं. आम लोगों को अब चिंता होने लगी है कि आगे उनके भविष्य में क्या होगा. पूरे देश में आपातकाल जैसी स्थिति बनी हुई है, लेकिन बीजेपी सिर्फ पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर लोगों को मुश्किलें बढ़ा रही है.