रांची: झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव की हत्या के बाद गैंग की कमान संभाल रहे अमन श्रीवास्तव का आतंक कोयलांचल में सर चढ़कर बोल रहा है. कोयला ट्रांसपोर्टिंग में रंगदारी को लेकर अमन श्रीवास्तव गिरोह की सक्रियता इन दिनों काफी बढ़ गई है. इस गिरोह पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ऑपरेशन अमन की शुरुआत की है.
एक माह तक लगातार चलेगा अभियान
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एक माह के लिए रांची समेत वैसे जिले जहां अमन श्रीवास्तव गिरोह का प्रभाव है उन जिलों में पुलिस विशेष टीम बनाकर अमन गैंग के खिलाफ नकेल कसेगी. विशेष टीम हाल के दिनों में अमन श्रीवास्तव गिरोह के जितने भी अपराधी जमानत पर हैं या फरार हैं उन पर शिकंजा कसेगी. इस गिरोह के आतंक को रोकने के लिए झारखंड के डीजीपी कमल नयन चौबे ने रांची, लोहरदगा, हजारीबाग, लातेहार और रामगढ़ में अमन श्रीवास्तव गिरोह पर लगाम लगाने के लिए स्पेशल टीम बनाकर ऑपरेशन अमन शुरूआत की है.
गैंगस्टर पिता की हत्या के बाद अमन ने संभाली है गैंग
साल 2015 में अमन श्रीवास्तव के पिता और गैंगेस्टर सुशील श्रीवास्तव की हजारीबाग कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पिता के हत्याकांड के बाद गैंग की कमान अमन श्रीवास्तव ने संभाल ली. इसके बाद से ही वह फरार भी चल रहा है. अमन श्रीवास्तव के पिता के ही पुराने शागिर्द सुजीत सिन्हा और उसके गिरोह के लोगों की भी सक्रियता इनदिनों कोयलांचल में बढ़ी है. ऐसे में पुलिस सुजीत और उसके गुर्गों की भी तलाश कर रही है.