झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बुढ़मू में कोयला माफियाओं का काला खेल जारी, तीन चालक गिरफ्तार - रांची में लॉकडाउन

रांची के बुढ़मू में कोयला माफियाओं का काला खेल जारी है. कोयला माफिया हेंदेगीर के सड़को पर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए देखे गए. जहां पुलिस ने अवैध कोयला लदा एक टर्बो, एक ट्रैक्टर और दो वाहन चालक सहित एक उपचालक को गिरफ्तार किया गया है.

Police seized illegal coal in ranchi
कोयला से लदी वाहन

By

Published : May 4, 2020, 8:32 PM IST

Updated : May 24, 2020, 3:32 PM IST

रांची: जिला के बुढ़मू थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़मू से हेंदेगीर के सड़को पर कोयला माफियाओं का काला खेल बदस्तूर जारी है. जहां कोयला माफियाओं ने लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए देखे गए. इसी कड़ी में रविवार देर रात खलारी डीएसपी को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध कोयला लदा एक टर्बो वाहन और एक ट्रैक्टर वाहन और दो वाहन चालक सहित एक उपचालक को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी देखें-अपने घर पश्चिम बंगाल जाने के लिए बेचनी पड़ी बकरी, पास के बावजूद सीमा से भेज दिया गया वापस

सभी को कोयजम के जंगलों से पीछा कर पकड़ा गया है. जप्त टर्बो और ट्रैक्टर वाहन पर अवैध कोयला लाद कर आसपास के ईंट भट्टो में गिराया जाना था. बता दें कि रोजाना माफियाओं का यह काला खेल रात के अंधेरे में बदस्तूर चलता आ रहा था. हेंदेगीर के रास्ते कोयजम जंगलो को पार करते हुए उमेडंडा रास्ते से होकर बुढ़मू की ओर ले जाया जाता है.

Last Updated : May 24, 2020, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details