झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 9 लाख 23 हजार रुपए बरामद - ईटीवी झारखंड न्यूज

गुरुवार को जिला के मांडर थाना के बुढ़मू मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने एक महेंद्रा रेक्सट्रोम से 9 लाख 23 हजार रुपए नगद बरामद किए. लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही चुनाव आयोग के साथ-साथ जिला प्रशासन काफी मुस्तैद हो गई है

वाहन चेकिंग के दौरान पैसे बरामद

By

Published : Apr 4, 2019, 12:13 PM IST

वाहन चेकिंग के दौरान पैसे बरामद

रांची:लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही चुनाव आयोग के साथ-साथ जिला प्रशासन काफी मुस्तैद हो गई है. जैसे-जैसे वोटिंग का दिन करीब आते जा रहा है जिला प्रशासन शहर में उतनी ही तेजी से वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में एक वाहन से 9 लाख 23 हजार बरामद किया गया.

गुरुवार को जिला के मांडर थाना के बुढ़मू मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने एक महेंद्रा रेक्सट्रोम से 9 लाख 23 हजार रुपए नगद बरामद किए. मामले में खलारी डीएसपी पीके सिंह ने बताया कि बरामद रकम को लेकर वाहन में सवार लोगों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दे दी गई है.

बता दें कि चुनावों में काले धन के इस्तेमाल को लेकर आयकर विभाग के अलावा अन्य एजेंसिया भी पूरी तरह से सक्रीय हैं. यही वजह है कि शहरों में गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि पकड़े गए रुपए किस काम के लिए ले जाए जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details