झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डायन बिसाही को लेकर पुलिस ने चलाया अभियान, लोगों को किया गया जागरूक

रांची के बेड़ो प्रखंड स्थित केनाभिट्ठा गांव में डायन बिसाही और मॉब लिंचिंग को लेकर पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान लोगों को अंधविश्वास से बचने की अपील की.

Police ran awareness campaign regarding witch settlement  in Ranchi
डायन बिसाही को लेकर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

By

Published : Apr 9, 2021, 10:53 PM IST

रांची: जिले के बेड़ो प्रखंड स्थित केनाभिट्ठा गांव में डायन बिसाही और मॉब लिंचिंग को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान बेड़ो पुलिस ने ग्रामीणों को डायन बिसाही और मॉब लिंचिंग के संदर्भ में जागरूक किया.

ये भी पढ़ें-डायन बिहासी पर HC में हुई सुनवाई, कोर्ट ने सरकार से पूछा- पाठ्यक्रम में शामिल किया जा सकता है या नहीं

17 पंचायतों में चलेगा जागरूकता अभियान

थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि जागरूकता और शिक्षा की कमी के कारण लोग डायन बिसाही में विश्वास करते हैं, जो बिल्कुल ही गलत है. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अगर उनके समक्ष इस तरह की कोई समस्या आती है, तो वे प्रशासन को बताएं. कानून को अपने हाथों में ना लें. थाना प्रभारी ने बताया कि बेड़ो प्रखंड के 17 पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और लोगों को अंधविश्वास से दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर लोग बीमार पड़ते है तो इलाज कराए. ओझा-गुणी के चक्कर में न पड़ें. बीमारी का इलाज सिर्फ दवा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details