रांचीःस्वाधीनता दिवस के अवसर पर रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड पुलिस के 44 अफसरों और जवानों को पदक देकर सम्मानित करेंगे. जिन 44 पुलिस अफसरों और कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक और सेवा पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है उन सभी को 15 अगस्त के दिन रांची के मोरहाबादी मैदान में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. रविवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान मेडल प्रदान कर पुलिस अफसरों और कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.
Jharkhand News: झारखंड के 44 पुलिस अफसरों और कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस पर पदक देकर किया जाएगा सम्मानित, देखिए पूरी लिस्ट
झारखंड के 44 पुलिस अफसरों और कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पदक देकर सम्मानित किया जाएगा. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 2023 के दिन मुख्यमंत्री के हाथों इन पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को पदक दिया जाएगा.
विशिष्ट सेवा और वीरता के लिए इन्हें मिलेगा पदकःझारखंड पुलिस के एटीएस में शामिल पारसनाथ ओझा को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया जाएगा. वहीं वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक पाने वालों में गुमला में तैनात डीएसपी मनीष चंद्र लाल, एसीबी में तैनात इंस्पेक्टर सुरेश राम, हजारीबाग पुलिस बल के रोहित कुमार रजक, हीरालाल कुमार ,अनुज कुमार ओझा और यशवंत महतो शामिल हैं. वहीं जमशेदपुर एलएसपी ऋषभ कुमार झा और तत्कालीन खूंटी एएसपी अनुराग राज को भी वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा.
सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदकः केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात झारखंड कैडर के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी साकेत कुमार सिंह को सराहनीय सेवा पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा हवलदार कैलाश प्रसाद, एसटीएफ के सत्येंद्र नाथ, हजारीबाग पदमा में तैनात रामजन प्रसाद, बोकारो के एएसआई मनोज कुमार दास लातेहार के हवलदार सुनील कुमार राय, एसटीएफ के हवलदार नंद जी यादव, विशेष शाखा के डीएसपी संचमन तमांग, एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर इम्तियाज हसन, सूबेदार मेजर देव कुमार राय, रिटायर दारोगा ललन सिंह, सब-इंस्पेक्टर देवानंद प्रसाद ,सब-इंस्पेक्टर रवि रंजन कुमार, चाईबासा जिला बल के मनोज कुमार, जामताड़ा के रामबली प्रसाद, एसटीएफ के रंजन कुमार पाठक, स्पेशल ब्रांच के भगवान प्रसाद, एटीएस के हवलदार गोपाल राम, खूंटी के हवलदार बंधु खड़िया, एसटीएफ के हवालदार जिदन भेंगरा, जय किशोर राम, विशेष शाखा के एएसआई विपिन रजक, एसटीएफ के रमाकांत उपाध्याय, देवघर जिला बल के श्याम कुमार, चाईबासा के श्रीपद कुमार, एसटीएफ के हवलदार जानिया बिरुवा, हवलदार रामाशंकर यादव, जीवन बेंगरा, शंकर दयाल मिश्रा शामिल हैं.