रांची: झारखंड में साइबर अपराध के बढ़ते आंकड़ों को कम करने के लिए अब पुलिस आम लोगों को जागरूक करने के लिए कार्टून का इस्तेमाल कर रही है. झारखंड पुलिस अपने सोशल साइट की मदद से आम लोगों को जागरूक कर रही है. इसके लिए कई कार्टून बनाए गए हैं जो सोशल साइट्स के जरिए पुलिस आम लोगों तक पहुंचा रही है.
कार्टून के जरिए साइबर अपराध के प्रति किया जा रहा जागरूक, पुलिस को मिल रही बेहतर प्रतिक्रिया
झारखंड में साइबर अपराध को कम करने के लिए पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया है, जिसमें कार्टून का इस्तेमाल किया जा रहा है. झारखंड पुलिस अपने सोशल साइट की मदद से आम लोगों को जागरूक कर रही है. इन कार्टूनों को लेकर सोशल साइट पर पुलिस को बेहतर प्रतिक्रिया भी मिल रही है.
साइबर अपराध के प्रति जागरूकता
इसे भी पढे़ं:-शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पाए गए कोरोना पॉजिटिव, रिम्स में हुए भर्ती
सभी जिलों में शुरू होना है हेल्पलाइन
साइबर अपराध से बचाव के लिए सारे जिले में जल्द ही अलग से पुलिस हेल्पलाइन बनेगा. इन हेल्पलाइन नंबरों पर साइबर अपराध संबंधी शिकायत जल्द से जल्द पहुंचाई जा सकती है, साथ ही पुलिस के ओर से इस पर तत्काल कार्रवाई की योजना भी जारी की जाएगी. राज्य के प्रभारी डीजीपी एमवी राव ने हेल्पलाइन जारी करने का ऐलान भी किया है.