रांची: जिले के कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने करम और मोहर्रम को देखते हुए सोमवार को फ्लैग मार्च किया. डीएसपी ने इस मार्च के माध्यम से लोगों को संदेश दिया कि आम लोग शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व त्योहार मना सकें, इसका प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. खासकर सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है. उन्होंने अपील की है कि शहर के लोग इस त्यौहार के मौसम में किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाएं.