झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खादगढ़ा में आग ही आग, पांच घंटे में जल गए करोड़ों के बस, केमिकल जांच करवा रही पुलिस - Jharkhand news

रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में लगी आग की जांच पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी करेगी. फॉरेंसिक टीम यह पता करेगी कि आग लगाने में किसी ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया गया था या नहीं. इस जांच से ये साफ हो पाएगा कि आग लगने की घटना कोई हादसा है या फिर साजिश.

fire at Khadgarha bus stand in Ranchi
fire at Khadgarha bus stand in Ranchi

By

Published : Jun 29, 2023, 10:55 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 11:09 PM IST

देखें वीडियो

रांची:गुरुवार का दिन खादगढ़ा बस स्टैंड के लिए काला दिन साबित हुआ, एक तरफ लोग जहां ईद उल अजहा की नमाज अदा करने के बाद कुर्बानी में व्यस्त थे. वहीं दूसरी तरफ पुलिस और अग्निशमन दस्ता पांच घंटे के अंतराल में दो बार अगलगी की घटना से हलकान रही. अगलगी की इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. फॉरेंसिक की टीम केमिकल जांच के द्वारा अगलगी की वास्तविक वजहों का खुलासा करेगी. वहीं जिन बस मालिकों के बस जले हैं उनसे पुलिस ने पूछताछ के लिए संदिग्धों के नाम मांगें हैं.

ये भी पढ़ें:रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में एक के बाद एक 8 बसों में लगी आग, हादसा या साजिश जांच कर रही पुलिस

गुरुवार को 5 घंटे के अंतराल में खादगढ़ा बस स्टैंड में दो बार भीषण आग लगी, इस अगलगी में 8 बस जलकर पूरी तरह से खाक हो गईं, जबकि एक बस को अग्निशमन विभाग के द्वारा बचा लिया गया. 9वें बस को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है, लेकिन आठ बसें पूरी तरह से जलकर राख हो गईं. पहली वारदात में कुल 5 बसों में अचानक आग लगी थी, आनन-फानन में दमकल के वाहनों को बुलाया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. चार बस जलकर पूरी तरह से राख हो गईं. पहली आग लगने की घटना के बाद दमकल के 5 वाहनों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने के बाद दमकल के वाहन वापस चले गए.

पांच घंटे के अंतराल में 9 बसें जलीं:आग पर काबू पाने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी ही थी. तभी अचानक बस स्टैंड में एक बार फिर से भगदड़ मच गई. 5 घंटे के अंतराल में दूसरी बार बस स्टैंड में खड़ी बसों में आग लग चुकी थी. एक बार फिर से अग्निशमन विभाग को मामले की जानकारी दी गई. इस बार भी दमकल के वाहनों को खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंचने में लगभग आधा घंटा लग गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते चार बसें जलकर खाक हो गईं. दूसरी बार भी दमकल के 6 वाहनों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग लगना बड़ी साजिश: एक ही दिन में दो बार खादगढ़ा बस स्टैंड में लगी आग ने यह तो साफ कर दिया है कि यह किसी साजिश का नतीजा है. क्योंकि तीन अलग-अलग जगहों पर आग लगना कोई इत्तेफाक नहीं हो सकता है. मामले को लेकर रांची के सिटी एसपी शुभांशु जैन ने बताया कि पुलिस की तफ्तीश जारी है. इसके लिए फॉरेंसिक टीम के 5 सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है, साथ ही पुलिस भी अपनी जांच अलग से कर रही है. फॉरेंसिक जांच से यह स्पष्ट हो जाएगा कि किस ज्वलनशील पदार्थ का प्रयोग कर बसों को आग के हवाले किया गया है या नहीं. वहीं सिटी एसपी ने यह भी बताया कि जिन लोगों के बस में आग लगी है उन सब से संदिग्धों की सूची मांगी गई है. अगर बस मालिक संदिग्धों की सूची देते हैं या उन्हें लगता है कि किसी व्यक्ति के द्वारा उनके बस को आग लगाने की साजिश रची गई थी, तो उस व्यक्ति से पूछताछ जरूर की जाएगी.

करोड़ों का नुकसान:खादगड़ा बस स्टैंड में 5 घंटे के अंदर बस मालिकों को करोड़ों का नुकसान हुआ है. इस अगलगी में निशांत ट्रेवल्स, मां भवानी ट्रेवल्स, राधेश्याम ट्रैवल्स और सूर्या ट्रैवल्स के बसों को नुकसान पहुंचा है या कहें कि बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है.

Last Updated : Jun 29, 2023, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details