झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में धारा 144 जारी, बाजार बंद कराने सड़क पर उतरी पुलिस

शुक्रवार को हिंसा के बाद रांची में धारा 144 लागू है. इसी के मद्देनदर आज शहर में सब्जी दुकानदारों को दुकान लगाने से पुलिस ने मना कर दिया है. इंटरनेट सेवा चालू होने के बाद शहर में अफवाह तेजी से नहीं फैले इसके लिए प्रशासन की तरफ से ये कदम उठाया गया है.

By

Published : Jun 12, 2022, 10:15 AM IST

Updated : Jun 12, 2022, 10:45 AM IST

police-closed-vegetable-shops-in-ranchi
रांची में धारा 144

रांची: शुक्रवार की हिंसा के बाद आज (12 जून) भी रांची में धारा 144 जारी है. सुबह के वक्त सभी बाजार खुलने पर पुलिस की टीम सड़कों पर उतर आई और लोगों से अपनी अपनी दुकानों को हटाने को कहा. लालपुर-कोकर बाजार में आम दिनों की तरह सब्जी बेचने वालों ने अपनी दुकान लगाई थी लेकिन पुलिस ने सभी से अपनी दुकानें हटाने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें:- रांची में इंटरनेट सेवा बहाल, धारा 144 जारी, पूरे झारखंड में हाई अलर्ट

अफवाहों को हवा देने की कोशिश: आपको बता दें कि देर रात इंटरनेट सेवा बहाल करने के बाद फिर से अफवाहों को हवा देने की कोशिश की जा रही है. इसी के मद्देनजर सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस अपने अपने इलाकों में रोड के किनारे लगने वाले बाजार को इसलिए बंद करा रही है कि बेवजह किसी तरह की अफवाह नहीं फैले. शनिवार 11 जून को धारा 144 की वजह से रांची में सभी दुकानों को बंद करा दिया गया था. लेकिन आज जानकारी के आभाव में सब्जी और चिकन बेचने वालों ने दुकानदारों ने अपनी दुकान लगा दी. जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की.

देखें वीडियो

10 जून को मेन रोड में हुआ था हिंसा: बता दें कि 10 जून को जुमे की नमाज के बाद रांची के मेन रोड में हिंसा हुआ था. पत्थरबाजी, आगजनी और फायरिंग की घटना में 2 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. घटना के बाद से शहर में धारा 144 लागू किया गया है. इसके अलावे शहर के सभी चौक चौराहों पर पुलिस नजर बनाए हुए है ताकि फिर से कहीं कोई अप्रिय घटना होने पर उसे काबू किया जाए.

Last Updated : Jun 12, 2022, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details