झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jam Free Ranchi: रांची पुलिस का जाम मुक्त अभियान, सड़क से पुलिस के हटते ही फेल - रांची न्यूज

राजधानी रांची को जाम से निजात दिलवाने को लेकर पुलिस और निगम की टीम एक साथ मिलकर अभियान चला रही है. बुधवार से अभियान की शुरुआत हुई. कुछ घंटे के लिए अभियान का असर भी दिखा, लेकिन जैसे ही पुलिस सड़क से हटी सड़कों पर फिर से अवैध पार्किंग और दुकानें लग गईं.

Campaign to make Ranchi jam free
Campaign to make Ranchi jam free

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2023, 5:16 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 5:32 PM IST

पुलिस का रांची जाम मुक्त अभियान

रांची:राजधानी को जाम मुक्त बनाने के लिए पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. अवैध रूप से पार्किंग, अवैध रूप से चल रहीं सड़कों पर दुकान के साथ साथ अनडिसीप्लिन पार्किंग राजधानी में जाम की मुख्य वजहें है. इन सब पर कार्रवाई के लिए 20 सितंबर यानी आज से रांची के सिटी एसपी की अगुवाई में अभियान शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें-राजधानी रांची को जाम मुक्त करने की कवायद, अभियान से पहले पर्चे में बांटी गई नसीहत

बुधवार की दोपहर बाद शुरू हुए इस अभियान में दर्जनों वाहनों के चालान काटे गए, दुकानदारों को चेताया गया, कई ठेलों को जब्त किया गया. इस दौरान रांची के मेन रोड में भगदड़ की स्थिति मची रही. अवैध रूप से सड़कों पर दुकान चलाने वाले लोग अपने-अपने सामान को लेकर भागते नजर आए. वहीं जिन लोगों ने सड़क पर वाहन पार्क किया था वह भी पुलिस को देखकर चालान से बचने की जुगाड़ में लग रहे. अभियान में बड़े पैमाने पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को भी शामिल किया गया था. जिन क्षेत्रों में अभियान चलाया गया वहां के थाना प्रभारी भी मौजूद रहे. रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि शहर को जाम मुक्त करवाना एक मुश्किल काम है, जिसके लिए वे लोग कोशिश कर रहे हैं.


ठेले जब्त होने से नाराज:इस अभियान के दौरान सड़क पर अनधिकृत रूप से ठेलों पर दुकान चलाने वाले कई लोगों के ठेले को जब्त कर लिया गया. इस कार्रवाई से ठेले खोमचे वाले काफी परेशान नजर आए. जिनके ठेले जब्त हुए थे वह आक्रोशित नजर आए उनका कहना था कि वह बेहद गरीब है और बड़ी मुश्किल से ठेला लगाकर अपने परिवार की जीविका चलाते हैं. लेकिन पुलिस ने उनके ठेले को जब्त कर लिया है. वह ईमानदारी से काम करते हैं इसलिए उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है.

अभियान खत्म होते ही फिर पुरानी स्थिति कायम:अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के बाद जैसे ही पुलिस की टीम वापस लौटी कुछ ही देर बाद सड़क पर फिर से वही नजारा देखने को मिला जो जाम के वक्त होता है. अभियान टीम के लौट जाने के बाद एक बार फिर से पुरानी स्थिति ही कायम हो गई. सड़क पर दोबारा दुकानें लग गईं और वाहन भी जहां नहीं लगने चाहिए वहीं पर पार्क कर दिए गए.

Last Updated : Sep 20, 2023, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details