झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: अवैध पिस्टल के साथ जमीन कारोबारी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - Ranchi police raids the land dealer house

रांची पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार अवैध पिस्टल के साथ जमीन कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने अब्दुल रशीद के घर छापेमारी कर एक 9 एमएम पिस्टल और कई कारतूस बरामद किया है.

police arrested land dealer in ranchi
रांची पुलिस ने जमीन कारोबारी को गिरफ्तार किया

By

Published : Nov 6, 2020, 1:04 PM IST

रांची: जिले के हिंदपीढ़ी इलाके में अवैध हथियार की तस्करी की सूचना पर पुलिस में जमीन कारोबारी अब्दुल रशीद के घर दबिश डाली. पुलिस के जरिए की गई छापेमारी में एक 9 एमएम पिस्टल और कई कारतूस बरामद किया गया है. हथियार बरामद होने के बाद पुलिस की टीम ने अब्दुल रशीद को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. रांची के सिटी एसपी सौरभ ने हथियार बरामद होने की पुष्टि की है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि अब्दुल रशीद के घर से अवैध हथियारों की तस्करी की जा रही है. इसी सूचना पर हिंदपीढ़ी थानेदार ज्ञानरंजन ने अब्दुल रशीद के घर पर छापेमारी की. वहीं, तलाशी के दौरान अब्दुल रशीद के घर से एक्वेरियम के पीछे छिपा कर रखा गया अवैध पिस्टल बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि अब्दुल रशीद थाना क्षेत्र नाला रोड का रहने वाला है. वह पेशे से जमीन कारोबारी है. अवैध हथियार को लेकर पुलिस की पूछताछ में रशीद ने अभी तक बरामद हथियार कहां से लाया है यह नहीं बताया है. पुलिस की टीम उसे लगातार पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मामला तस्करी का है या फिर अवैध हथियार रखने का है.

लाइसेंसी हथियार भी है अब्दुल के पास

वहीं, जांच के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली है कि अब्दुल रशीद के पास लाइसेंसी हथियार भी है. पुलिस यह भी जांच करवा रही है कि आखिर लाइसेंसी हथियार होने के बावजूद अवैध हथियार घर में क्यों रखा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details